13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 पाउच देशी शराब बरामद

कार्रवाई . गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई, एक धरया गिरफ्तार तस्कर झारखंड के जसीडीह से शराब लेकर बरौनी आ रहा था रेल पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर जीआरपी की गश्ती टीम ने मंगलवार को बिहार में प्रतिबंधित कुल 120 पाउच देसी शराब […]

कार्रवाई . गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई, एक धरया

गिरफ्तार तस्कर झारखंड के जसीडीह से शराब लेकर बरौनी आ रहा था
रेल पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर जीआरपी की गश्ती टीम ने मंगलवार को बिहार में प्रतिबंधित कुल 120 पाउच देसी शराब के साथ एक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.बरौनी में प्रेसवार्ता के दौरान रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि जीआरपी की टीम ने 120 पाउच देसी शराब के साथ चकिया थाना क्षेत्र के कसहा गांव निवासी शातिर शराब माफिया विजय यादव उर्फ सुलेमान यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर झारखंड के जसीडीह से शराब लेकर हावड़ा-जयनगर धुरियान सवारी गाड़ी से बरौनी आ रहा था. बरौनी जंकशन पर ट्रेन से उतरते ही जीआरपी की टीम ने प्रतिबंधित शराब के साथ शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है
रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. रेल डीएसपी ने बताया कि ट्रेनों में शराब की तस्करी रोकने के लिए बरौनी जंकशन पर जीआरपी की वाइन स्पेशल टीम को तैनात किया गया है. रेल पुलिस को शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बरौनी जंकशन पर जीआरपी की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गयी है. प्रेस वार्ता में जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह सहित रेल पुलिस के कई पदाधिकारी शामिल थे. ज्ञात हो कि बरौनी जंकशन पर शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बंगाल की तरफ से आने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में शराब का पहुंचना लगातार जारी है. बरौनी जंकशन पर शराब पहुंचने के बाद यहां से कारोबारी विभिन्न क्षेत्रों के लिए भेजा जाता है. शराबबंदी के बाद से लगातार बरौनी जंकशन पर शराब की खेप पहुंच रही है. पुलिस प्रशासन के बरौनी क्षेत्र से लगातार शराब की बरामदगी पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई है.
मंगलवार को बरामद शराब व गिरफ्तार कारोबारी के साथ पुलिस पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें