13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस्ट प्लस की कैरियर काउंसेलिंग 12 को

चाईबासा : बड़ी बाजार के साईं मेंसन स्थित इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अग्रणी संस्थान मिस्ट प्लस के तत्वावधान में 12 जनवरी की दोपहर तीन बजे से पिल्लई हॉल में कैरियर काउंसेलिंग व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इस सेमिनार में आइआइटी एनआइटी व नीट परीक्षा में मार्क्स व रैंकिंग […]

चाईबासा : बड़ी बाजार के साईं मेंसन स्थित इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अग्रणी संस्थान मिस्ट प्लस के तत्वावधान में 12 जनवरी की दोपहर तीन बजे से पिल्लई हॉल में कैरियर काउंसेलिंग व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.

इस सेमिनार में आइआइटी एनआइटी व नीट परीक्षा में मार्क्स व रैंकिंग इत्यादि विषयों पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया जायेगा. साथ ही विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जायेगा.
यह बात सेंटर के डायरेक्टर्स मनीष यादव ने मंगलवार को संस्थान में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि सेमिनार में मुख्य वक्ता साइकोशाफिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के निदेशक व काउंसेलिंग एक्सपर्ट विकास कुमार होंगे. उन्होंने कहा कि चाईबासा से हर साल 10वीं व 12वीं के बाद कई विद्यार्थी पलायन कर जाते हैं. सेमिनार में इससे संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के साथ-साथ आइआइटी एवं नीट परीक्षा में रैंकिंग तैयार किये जाने का तरीका, विभिन्न संस्थानों में प्लेसमेंट, विभिन्न ट्रेड में अवसर आदि की जानकारी दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि सेमिनार में छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश नि:शुल्क है,
इसके लिए वे बड़ी बाजार स्थिति मिस्ट प्लस संस्थान के कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. सेमिनार में अरिंदम सरकार, संजय मिश्रा, आदित्य पांडे व राजेश तिवारी भी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे. सेंटर हेड रवि शंकर राय ने कहा कि मिस्ट प्लस की यह शाखा पिछले तीन वर्षों से यहां कार्य कर रही हैं तथा विगत वर्षो में आइआइटी व मेडिकल प्रवेश परीक्षा में यहां के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है. इस अवसर पर सेंटर मैनेजर विकास कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें