पटेढ़ी बेलसर : खेल आपसी भाईचारा को बढ़ाता है. हार से मायूस नहीं होना चाहिए. ये बातें युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने ग्रामोदय उच्च विद्यालय फतहपुर-अफजलपुर के खेल मैदान में आयोजित एबीएफ प्रीमियम लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता हाजीपुर टीम को शील्ड प्रदान करते हुए कहीं. फाइनल मुकाबला […]
पटेढ़ी बेलसर : खेल आपसी भाईचारा को बढ़ाता है. हार से मायूस नहीं होना चाहिए. ये बातें युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने ग्रामोदय उच्च विद्यालय फतहपुर-अफजलपुर के खेल मैदान में आयोजित एबीएफ प्रीमियम लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता हाजीपुर टीम को शील्ड प्रदान करते हुए कहीं.
फाइनल मुकाबला पीरापुर बनाम सुनील 11 के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाजीपुर की टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेटों के नुकसान पर 183 रन बनाये. हाजीपुर की सुशांत ने 50 रन बनाये.जवाब में पीरापुर काफी मशक्कत के बाद सिर्फ 121 रन ही बना सकी.
मैन ऑफ मैच का खिताब हाजीपुर के गेंदबाज को दिया गया. मैच में हिंदू पुत्र के संस्थापक राजीव ब्रह्मर्षि, ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल के निदेशक नवीन कुमार, वैशाली एक्वा के संस्थापक रजनीश कुमार जंग, गौतम पांडेय, अरविंद, अजीत, मुन्ना सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.