मढ़ौरा/मशरक : पूर्वोतर रेलवे के बहुप्रतीक्षित छपरा-थावे रेलखंड पर छपरा कचहरी से मशरक स्टेशन के बीच मंगलवार को अामान परिवर्तन के बाद पहली ट्रेन जैसे ही मढ़ौरा स्टेशन पहुंची, उपस्थित लोगों में हर्ष का माहौल कायम हो गया. छपरा कचहरी से सवारी गाड़ी 55181 सुबह अपने निर्धारित समय 6:15 के कुछ ही क्षण बाद खुली. रेल यात्रा कर रहे मढ़ौरा के रंजीत कुमार मिश्रा ने कचहरी रेल टिकट काउंटर से 10 रुपये का पुराना पंचिंग वाला गत्ते का टिकट खरीद शुभ यात्रा की.
मढ़ौरा स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मढ़ौरा में ट्रेन 7:57 बजे में पहुंची एवं आगे के लिये 7.59 बजे खुली. नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी राय, सुदिश राय, विजय राय, अशोक उपाध्याय, कामेश्वर सिंह आदि ने ट्रेन का स्वागत किया.