जहानाबाद,नगर : सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लरसा में उपप्रमुख रीता राय एवं प्रधानाध्यापक रामप्रवेश ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई . बैठक में शराबबंदी को सफल बनाने का निर्णय लेते हुए 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखंला निर्माण में बढ़चढ़ कर भाग लेने का संकल्प लिया गया .
बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामप्रवेश ठाकुर ने मानव शृंखला निर्माण पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जहानाबाद -अरवल एनएच 110 पर पूरी एकजुटता के साथ ग्रामीण व शिक्षकगण अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगें. वहीं उपप्रमुख ने कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. सभी लोग इस कार्य में अपनी सहभागिता दिखायें तथा 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला में भाग लें .
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पूरे परिवार के साथ मानव शृंखला में शामिल होकर इसे सफल बनायें तथा शराब मुक्त प्रदेश बनाने के सपना को साकार करें. बैठक में गोविंद कुमार सुमन ,प्रमोद कुमार वर्मा ,नवल किशोर प्रसाद ,अरविंद कुमार ,भूषण चौधरी ,बबीता देवी ,सुशीला देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे. इधर मध्य विद्यालय पिजौर में शिक्षक-अभिभावक बैठक कर 21जनवरी को होने वाला मानव शृंखला में भाग लेने का अनुरोध किया गया . बैठक में बताया गया कि वर्ग पांच से आठ तक सभी छात्र-छात्राएं नौ से 11 बजे के बीच एनएच 110 पर निर्धारित स्थल पर मानव शृंखला में भाग लेगें . बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के पठन-पाठन सामग्री के साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखें. समय से विद्यालय भेजें तथा प्रतिदिन उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायें .जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके .