सीवान : महादेवा ओपी थाने के डॉ रामाजी चौधरी के क्लिनिक के समीप महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की बस से कार में टक्कर लगने के बाद लोगों ने स्कूल बस के शीशे तोड़ कर चालक की पिटाई कर दी. इस संबंध में स्कूल बस के चालक ने महादेवा ओपी थाने को लिखित शिकायत की है.
स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीराम सिंह ने बताया कि सोमवार को स्कूल बस एक कार में थोड़ी सट गयी थी. इसके बाद कार में सवार करीब तीन-चार लोगों ने बस के चालक की पिटाई कर दी. इस संबंध में थाने को लिखित सूचना दी गयी है. इधर, थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया कि लिखित सूचना दिये जाने की उन्हें जानकारी नहीं है.