कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम के खिलाफ आज यहां एक सत्र न्यायालय ने जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया क्योंकि वह एक सेवानिवृत मेजर के खिलाफ दायर अपने मामले की 31 सुनवाईयों के दौरान उपस्थित नहीं हुए.
अकरम ने अगस्त 2015 में मेजर अमीनुर रहमान के खिलाफ सड़क दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया था. मेजर की गाड़ी अकरम की मर्सीडीज से टकरा गयी थी जिसके बाद सेवानिवृत सैन्य अधिकारी ने रिवाल्वर निकालकर हवा में गोली चला दी थी.