21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम-अखिलेश की ”साइकिल” पर दावेदारी की 13 जनवरी को सुनवाई करेगा चुनाव आयोग

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में जारी दंगल के बीच आज सूबे के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मिले. इस मुलाकात के दौरान कोई तीसरा महत्वपूर्ण राजनीतिक शख्स नहीं था. इस मुलाकात के बाद अखिलेश ने एलान किया कि वे जल्द चुनावी आगाज करेंगे और प्रचार अभियान की शुरुआत […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में जारी दंगल के बीच आज सूबे के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मिले. इस मुलाकात के दौरान कोई तीसरा महत्वपूर्ण राजनीतिक शख्स नहीं था. इस मुलाकात के बाद अखिलेश ने एलान किया कि वे जल्द चुनावी आगाज करेंगे और प्रचार अभियान की शुरुआत कर देंगे. दोनों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनने की सूचनाओं के बावजूद अध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बन पायी है. अखिलेश यादव चुनाव तक इस पद पर बने रहना चाहते हैं ताकि फैसला लेने में उन्हें परेशानी नहीं हो, वहीं मुलायम उन्हें यह पद छोड़ टिकट बांटने का अधिकार देने को राजी हो गये हैं. मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम का एलान कल रात ही उन्होंने कर दिया था. इधर, दोनों पक्षों में अंतिम रूप से एक राय नहीं बनने के बीच खबर है कि चुनाव आयोग 13 जनवरी या उसके बाद चुनाव चिह्न पर फैसला सुना सकता है.न्यूज एजेंसी पीटीआइ ने खबर दी है कि 13 जनवरी की तारीख आयोग ने चुनाह चिह्न पर दावेदारी मामले की सुनवाई के लिए तय की है.मालूम हो कि अखिलेश व मुलायम दोनों खेमे ने अदालत में हलफनामा देकर साइकिल’ चुनाव चिह्न पर अपना अधिकार जताया है.

अखिलेश आज अपनी दोनों बेटियों के साथ मुलायम के घर पहुंचे थे. बैठक के बाद अखिलेश ने कहा कि मैं जल्द ही प्रचार और सभाओं का कार्यक्रम जारी करूंगा… कार्यक्रम के मुताबिक प्रचार-सभाएं मैं करूंगा.वहीं, शिवपाल यादव ने दिल्ली से लखनऊ रवाना होने के पहले मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे नेताजी मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुलाकात की कोई जानकारी नहीं है.

उत्तर प्रदेश के ‘समाजवादी परिवार’ में जारी दंगल में कल दिखी ‘मुलायमियत’ के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग में अपने मुकाबिल खड़े अपने पिता सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करके आपसी सुलह-समझौते के संकेत दिये थे. हालांकि यह बैठक सुलह के लिहाज से कितनी कामयाब रही, इसका कोई ब्यौरा नहीं है लेकिन सपा के अगले मुख्यमंत्री पद के लिए मुलायम द्वारा कल यूटर्न लिये जाने के बाद उनकी अखिलेश के साथ करीब 90 मिनट तक बैठक आज हुई.

इस बैठक को सपा में सुलह-समझौते के लिये बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सपा संस्थापक मुलायम ने कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने की स्थिति में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर अपना रुख बदलते हुए कहा था कि अखिलेश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. उसके बाद से सपा में सुलह की उम्मीदें जागी थीं.

सपा में दो फाड़ के बाद चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर दावेदारी को लेकर चुनाव आयोग में अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली गये मुलायम ने कल रात को लखनऊ लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा ‘अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेगा.’ इस सवाल पर कि अखिलेश को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाये जाने को लेकर कुछ भ्रम पैदा हो गया है, उन्होंने कहा भ्रम तो अपने आप फैल गया. भ्रम तो अपने आप ही खत्म हो रहा है. अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें