श्रीनगर : कश्मीर के उत्तरी बांदीबोरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज तड़के मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया है. पुलिस ने बताया कि हाजिन इलाके के पर्रे मोहल्ला में उग्रवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गांव में तलाशी अभियान शुरू किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तब छिपे हुए उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी की. इसके बाद हुई मुठभेड़ में उग्रवादी मारा गया.
#FLASH J&K: 1 terrorist killed during encounter in Parray Mohalla Hajin area of Bandipora District. Operation over.
— ANI (@ANI) January 10, 2017
सुरक्षा बलों का कहना है कि पांच से लेकर आठ आतंकवादियों का एक ग्रुप इलाके में घूम रहा है. सुरक्षा बलों के सर्च अभियान में आतंकवादियों के छुपे होने के बाद यह मुठभेड़ हुआ. सुरक्षा बलों का दावा है कि अभी आतंकवादी इसी इलाके में छुपे हुए हैं. सुरक्षा बलों का सर्च अभियान अभी भी जारी है. मारा गया आतंकवादी और छुपे हुए बाकी आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के बताये जा रहे हैं.
गौरतलब है कि कल ही अखनूर में सेना के इंजीनियरिंग कैप पर हुआ आतंकी हमले में 3 मजदूरों की मौत हो गयी थी. आतंकी घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने में सफल रहे थे.