Advertisement
महिला ठगों ने असली लेकर थमा दिये नकली गहने
थाने में शिकायत दर्ज पुलिस कर रही मामले की छानबीन फायदे की चाहत में असली गहने गंवाये भभुआ सदर : फकराबाद की ननद-भौजाई सोमवार को महिला ठगों की शिकार हो गयी. महिला ठगों ने दोनों को झांसा देकर उनके सोने के झुमके व मंगलसूत्र उतरवा लिये और उसकी जगह नकली सोने की चेन व कान […]
थाने में शिकायत दर्ज पुलिस कर रही मामले की छानबीन
फायदे की चाहत में असली गहने गंवाये
भभुआ सदर : फकराबाद की ननद-भौजाई सोमवार को महिला ठगों की शिकार हो गयी. महिला ठगों ने दोनों को झांसा देकर उनके सोने के झुमके व मंगलसूत्र उतरवा लिये और उसकी जगह नकली सोने की चेन व कान की बालियां थमा दी. दोनों महिलाओं को बाद में पता चला कि उन्हें जो गहने दिये गये हैं वे नकली हैं तो उनके फाख्ते उड़ गये. घटना शहर के चकबंदी रोड मोड़ के समीप हुई है.
बताया जाता है कि चैनपुर थानांतर्गत फकराबाद की रहनेवाली सुशीला देवी पति अमरनाथ गोंड अपने भाई अशोक गोंड की पत्नी नीतू देवी के साथ कुकुराढ़ अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी. दोनों ननद-भौजाई पटेल चौक पर उतरने के बाद पैदल ही जा रही थी. उसी वक्त दो महिला ठग उनका पीछा करने लगी.
जान पहचान होने का रचा ढोंग : बताया जाता है कि दोनों ठगों ने सुशीला देवी के गांव के एक व्यक्ति कमलेश का नाम लेकर उनसे बातचीत शुरू की. पीड़ित महिलाओं ने कहा कि दोनों महिलाएं खुद को अलग बता रही थीं. उनमें से एक महिला ठग ने दूसरी महिला ठग से कहा कि वह अपने गहने बेचना चाहती है. इसी क्रम में पहली महिला ठग ने ननद-भौजाई से गहने लेने की पेशकश की. चूंकि उनके पास नकदी नहीं थे, इसलिए वे गहने बदल लेने पर तैयार हो गयीं. उन्होंने कान की बाली व टॉप्स सहित मंगलसूत्र निकाल कर महिला ठग गो दिया दिया और बदले में उसके गहने ले लिये. गहने लेकर दोनों महिलाएं ओझल हो गयीं.
उधर, गहने बदलनेवाली ननद-भौजाई ने जब गहने की जांच की तो पता चला कि वे तो नकली हैं. दोनों ने नगर थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है. महिलाओं की शिकायत पर नगर थाने के दारोगा ओमप्रकाश सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की लेकिन दोनों ठगों का कोई फता नहीं चल सका. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement