वन विभाग ने संरक्षित वन क्षेत्र में पत्थर तोड़ने पर चार अन्य पर किया केस दर्ज
भभुआ सदर : वन विभाग की टीम ने सोमवार को वन भ्रमण के दौरान चैनपुर थाना क्षेत्र के मड़रिया वन संरक्षित भूमि से पत्थर तोड़ कर मकान बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वन विभाग के हाथों घर बनाते पकड़ा गया युवक राजेश चौहान बताया जाता है. वह मड़रिया का रहनेवाला है. वन विभाग ने इस मामले में घर बनानेवाले कन्हैया चौहान, श्रवण चौहान, लालमन चौहान सहित पवन चौहान पर भी केस दर्ज किया है. आरोपित को गिरफ्तार करने मे फॉरेस्टर विजय रजक, रेंजर बीएन मांझी, वनरक्षी अजीत कुमार सहित वनरक्षी दल शामिल रहे.
मोबाइल से धमकी देने का मामला दर्ज
भभुआ सदर. शहर के वीआइपी मुहल्ले के रहनेवाले एक युवक ने दो युवकों के खिलाफ मोबाइल पर अश्लील बात करने, मैसेज भेजने सहित घर की बच्ची के स्कूल में अपशब्दों वाली चिट्ठी फेंकने को लेकर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराया है.
मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के शिकार हुए पीड़ित ने नगर थाना में दिये आवेदन में बताया है कि अष्टभुजी चौक के समीप रहनेवाले नीतीश पटेल और उसके फुफेरे भाई अभिषेक कुमार सिंह अक्सर उसके घर के मोबाइल नंबर पर फोन कर गंदगी बातें व गाली गलौज करते हैं. घर की लड़की जब स्कूल पढ़ने जाती है, तो स्कूल में आये दिन चिट्ठी फेंकी जाती है, जिसमें आपत्तिजनक बातें लिखी होती हैं. युवक के लिखित आवेदन पर नगर थाने की पुलिस ने किशोर अत्याचार अधिनियम 2012 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.