ऐसे में विभाग ने लोगों से पैसे रिकवरी के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कार्रवाई से बचने के लिए मौका दिया जा रहा है. उन्हें प्रत्येक वार्ड में भ्रमण कर रही ओडीएफ टीम को घोषणा पत्र भर कर देना होगा. इसमें संबंधित वार्ड पार्षदों की सहमति जरुरी है. अगर यह संभव नहीं है तो निगम से पंजीकृत संवेदक से बनवाया जायेगा.
इसके लिए संबंधित लाभुक को स्व घोषणा पत्र भर कर देना होगा. विदित हो कि दो टीम का गठन किया गया है. यह एक सप्ताह से अलग-अगल दो वार्डों में प्रतिदिन भ्रमण कर रही है. इसके माध्यम से ऑन स्पॉट समाधान कर ओडीएफ के कामों में तेजी लायी जा रही है.