Advertisement
विवाद दूर करने के पहुंचे गिद्दी के डीओधारक व लिफ्टरों की पिटाई
गिद्दी (हजारीबाग) : मामूली विवाद को बातचीत से दूर करने के लिए गिद्दी सी पहुंचे गिद्दी के डीओधारक व लिफ्टर की जमकर पिटाई वहां के लिफ्टर व उनके कुछ लोगों ने कर दी. जिससे डीओ धारक राजेश सिंह को आंख में गंभीर चोट लगी है. गिद्दी में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज […]
गिद्दी (हजारीबाग) : मामूली विवाद को बातचीत से दूर करने के लिए गिद्दी सी पहुंचे गिद्दी के डीओधारक व लिफ्टर की जमकर पिटाई वहां के लिफ्टर व उनके कुछ लोगों ने कर दी. जिससे डीओ धारक राजेश सिंह को आंख में गंभीर चोट लगी है. गिद्दी में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. यह घटना रविवार रात लगभग 7.30 बजे की है.
गिद्दी के लिफ्टर अखिलेश कुमार सिंह के लिखित बयान पर गिद्दी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें होसिर गांव के लिफ्टर सहजाद रैन उर्फ गुडू, तबारक रैन, सद्दाम रैन, सीसीएलकर्मी आजाद रैन, मो जब्बार व भोला को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस घटना को लेकर गिद्दी सी रोड सेल सोमवार को बंद रहा. गिद्दी क्षेत्र में इसे लेकर माहौल गरम है. दर्ज प्राथमिकी में अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि रविवार शाम डीओ धारक राजेश सिंह व शशिभूषण प्रसाद के साथ हम गिद्दी सी रोड सेल कार्यालय पहुंचे. वहां पर मो जब्बार, मो सहजाद रैन उर्फ गुडू, भोला, सद्दाम, आजाद रैन, तबारक रैन खड़े थे.
उनलोगों ने कहा कि जब तक रंगदारी नहीं दोगे, तब तक यहां काम नहीं कर सकते हो. इसके बाद उनलोगों ने अचानक हमलोगों पर हमला बोल दिया. उनलोगों ने लाठी, डंडे, लात व घूंसों से प्रहार किया. इससे राजेश सिंह की आंख में गंभीर चोट लगी है. बीच बचाव करने के दौरान शशिभूषण प्रसाद की भी पिटाई की गयी. मारपीट के दौरान सहजाद रैन उर्फ गुडू व सद्दाम ने मेरे गले से 20 ग्राम का सोने का चेन छीन लिया और पुलिस को नहीं बताने की धमकी दी. दर्ज प्राथमिकी में अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि मारपीट के दौरान आजाद रैन कह रहा था कि हम और हमारा भाई अपराधी है. विवाद यहां से शुरू हुआ.
गिद्दी सी के कुछ लोगों ने बताया कि सोमवार शाम गिद्दी सी रोड सेल में कुछ डीओ धारकों को कोटा नहीं मिला. इसे लेकर गिद्दी के डोओ धारक विजय सिंह ने सेल ऑफिस के इंचार्ज से गरमा गरमी बात की और कई सवाल उठाये. बताया जाता है कि इस दौरान ही होसिर गांव के लिफ्टर गुडू व सद्दाम से गिद्दी के दिलीप सिंह व दो अन्य लोगों ने मारपीट की. जवाब में गुडू ने भी उनलोगों पर हाथ चलाया. मामला किसी तरह शांत हो गया. मारपीट की यह सूचना किसी ने सद्दाम व गुडू के परिजनों को दे दी. जिसके बाद कई लोग वहां जुट गये और अखिलेश सिंह, राजेश सिंह व शशिभूषण के साथ मारपीट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement