पुलिस हत्याकांड में शामिल मोहन के साथी आदित्यपुर निवासी बंगाली तथा एक अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सुधीर दुबे को जिला पुलिस की टीम ने दो दिनों के रिमांड की अवधि को बढ़ा लिया है. कन्हैया को पुलिस मंगलवार को रिमांड पर लेगी.
Advertisement
अमित की हत्या में छायानगर का अजीत गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
जमशेदपुर. सोनारी के शिवगंगा अपार्टमेंट में अमित राय की हत्या के मामले में सोनारी से मोहन यादव की गिरफ्तारी के बाद छायानगर में रहने वाले अजीत मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोहन यादव और अजीत मंडल के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया है. पुलिस हत्याकांड में […]
जमशेदपुर. सोनारी के शिवगंगा अपार्टमेंट में अमित राय की हत्या के मामले में सोनारी से मोहन यादव की गिरफ्तारी के बाद छायानगर में रहने वाले अजीत मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोहन यादव और अजीत मंडल के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया है.
चार लोगों ने मिलकर की अमित की हत्या
शूटर सुधीर दुबे और गिरफ्तार कन्हैया सिंह को आमने-सामने कर की गयी पूछताछ में अमित हत्याकांड का खुलासा हो गया. चार लोगों ने मिलकर अमित राय की हत्या की थी. हत्या का टेंडर सुधीर दूबे व कन्हैया सिंह ने मिलकर दिया था. दो दिनों पहले हत्यारों ने रेकी कर अमित को टारगेट किया. अमित अपने क्षेत्र का दबंग बनना चाहता था. साकची फायरिंग में दोनों का नाम देने पर हत्या करने की बात कन्हैया व सुधीर ने स्वीकार की है. पुलिस के मुताबिक मोहन, अजय और बंगाली को रुपये का लालच देकर अमित की हत्या करायी गयी. सौदा कितने में हुआ पुलिस इस तथ्य को पता लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement