11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से बाहर क्यों लगते हैं वाहन

पटना : स्कूल में आने और जाने में समय हर स्कूलों को बच्चों पर नजर रखनी है. स्कूल खुलने और बंद होने के समय बच्चों को बस में स्कूल कैंपस में ही बैठाया जाय. स्टूडेंट्स को बस में बैठाने के बाद उसके दरवाजे को तुरंत बंद किया जाये. सीबीएसइ के इस नियम को पटना का […]

पटना : स्कूल में आने और जाने में समय हर स्कूलों को बच्चों पर नजर रखनी है. स्कूल खुलने और बंद होने के समय बच्चों को बस में स्कूल कैंपस में ही बैठाया जाय. स्टूडेंट्स को बस में बैठाने के बाद उसके दरवाजे को तुरंत बंद किया जाये. सीबीएसइ के इस नियम को पटना का एक भी स्कूल फॉलो नहीं करता है. 2014 दिसंबर में सीबीएसइ के इस गाइड लाइन को आज भी तमाम स्कूल प्रबंधन अनदेखी कर रहे है. इससे तो बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है.
हर स्कूल में सुरक्षा को ताक पर रखा जा रहा है. इन तमाम बातों पर सीबीएसइ ने स्कूल प्रबंधनों से स्पष्टीकरण मांगा है. बच्चों के स्कूल आने और जाने के समय प्रबंधन किस तरह से सजग है, इसका जवाब स्कूलों को देना है. सीबीएसइ ने स्कूल मानक प्रचालन प्रक्रिया बनाया था. इसे हर स्कूल को मानना था, लेकिन अधिकांश स्कूल प्रबंधन इस प्रक्रिया से अनभिज्ञ हैं. अब दो सालों बाद सीबीएसइ ने इनसे मानक प्रचालन प्रक्रिया की जानकारी मांगी है.
डीएम ने उठाये थे सवाल: सीबीएसइ से पहले डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने भी पटना के स्कूलों पर कई सवाल उठाये थे. खासकर स्कूल से स्टूडेंट्स के जाने और आने में सुरक्षा का ख्याल सबसे महत्वपूर्ण था. लेकिन इसको भी तमाम स्कूलों ने अनसुना कर दिया. डीएम ने स्कूल कैंपस में सीसी टीवी कैमरा, स्कूली बस में जीपीएस सिस्टम लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन यह भी किसी ने पूरा नहीं किया. आज भी पटना के अधिकांश स्कूल में सीसी टीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है. बस में तो स्टूडेंट्स भगवान भरोसे ही जा रहे है.
स्कूल की छुट्टी के समय लगता है जाम : अधिकांश स्कूलों के बच्चे छुट्टी के समय स्कूल परिसर से बाहर आकर बस में बैठते है. इससे छुट्टी के समय लंबा जाम लग जाता है. इस दौरान बच्चे अपनी मरजी से इधर उधर घूमते रहते है.
बच्चों को बस में स्कूल कैंपस और निर्धारित स्टॉप पर ही बैठाया जाय
सड़क पर चलते समय बस के दरवाजे बंद रहे. बस को स्टॉपेज पर ही खोला जाय
स्कूल बस से बच्चों के उतरते समय सुरक्षा गार्ड को बस के दरवाजे के पास रखा जायें
स्कूल बस में जीपीएस सिस्टम लगा रहे, जिससे बस के रूट का पता अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को होता रहे
स्कूल के हर बिल्डिंग में सीसी टीवी लगा हो, इसका कनेक्शन प्रिसिंपल के चैंबर से हो
स्कूल में बाहर निकलने के लिये कम से कम तीन मुख्य द्वार होना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें