14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकदी और चार लाख के कपड़े उड़ाये

दुस्साहस . कोलकाता बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट के रास्ते पीछे से पहुंचे चोर पटना : नाला रोड में मौजूद कोलकाता बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चोरों ने हाथ साफ किया है. बेसमेंट के रास्ते पीछे से घुसे चोरों ने दो घंटे तक हाथ की सफाई की. चोरों ने कैश काउंटर को तोड़ कर करीब डेढ़ […]

दुस्साहस . कोलकाता बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट के रास्ते पीछे से पहुंचे चोर
पटना : नाला रोड में मौजूद कोलकाता बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चोरों ने हाथ साफ किया है. बेसमेंट के रास्ते पीछे से घुसे चोरों ने दो घंटे तक हाथ की सफाई की. चोरों ने कैश काउंटर को तोड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ली और फिर करीब चार लाख रुपये की कीमत के कपड़े भी चुरा ले गये. चोर पूरी तैयारी में आये थे. चेहरे पर मास्क और उनके हाथ में दस्ताने थे. इससे साफ है कि चोर पेशेवर थे और पूरी चालाकी से घटना को अंजाम दिया गया है. घटना स्थल को देखने से यह पता चल रहा है कि चोर पूरी लोकेशन से अच्छी तरह वाकिफ थे. कदमकुआं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बड़ी तिजाेरी को उठा कर शटर तक ले गये, पटके पर नहीं टूटा लॉक : पिछले डेढ़ साल से यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स चल रही है. दुकान में कैश रखने के लिए दो तिजोरी बनी है. एक कैश काउंटर है. जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये थे. इसे तो चोरों ने खोल दिया और नकदी निकाल लिये. इसके अलावे कीमती कपड़े भी ले गये. लेकिन, कैश काउंटर के ही पास रखी बड़ी तिजोरी का वह कुछ नहीं कर सकें. तिजाेरी का वजन ज्यादा था, इसलिए उसे लेकर भागना मुश्किल था. फिर भी चोर बड़ी तिजोरी को आगे से उठा कर पीछे शटर तक ले गये थे.
उसे पटक कर तोड़ने की भी कोशिश की गयी. लेकिन, सफल नहीं हो हुए. तिजाेरी में करीब 5 लाख रुपये थे. चोर दो घंटे तक प्रयास करते रहे पर असफल रहें.
1.47 बजे घुसे चोर 3.50 बजे तक दुकान में रहें मौजूद, फुटेज में कैद हुई चोरों की हरकत : शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी के मुताबिक चोर अंदर 1.47 बजे दाखिल हुए. चोरों की संख्या तीन थी. वह नकाबपोश थे, इसलिए पहचान में नहीं आ रहे थे.सबसे ज्यादा समय चोरों ने बड़ी तिजोरी पर लगायी. लेकिन, वह सफल नहीं हो सकें. बड़ी तिजोरी का वजन करीब एक क्विंटल बताया जा रही है. पुलिस ने फुटेज लिया है, मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन में जुटी है.
ऐसे हुई घटना की जानकारी : कोलकाता बाजार के मैनेजर प्रदीप सिंह ने बताया कि वह बाजार समिति में रहते हैं. सुबह करीब 6.30 बजे कॉम्प्लेक्स के ऑनर और बिल्डिंग में ही कोचिंग सेंटर चलानेवाले टीचर राहुल कुमार ने फोन पर बताया कि शटर टूटा हुआ है. इस पर वह अपने एक अन्य सहयोगी के साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पहुंचे.
वहां देखा तो पीछे के रास्ते बेसमेंट से ऊपर जाने के लिए जो सीढ़ी बनी हुई है उसके बगल में दीवार और दरवाजे के बीच थोड़ी गैप है. बाकी चारों तरफ ताला बंद था. इससे साफ हुआ कि इसी गैप से चोर अंदर घुसे और चोरी की. मैनेजर ने बताया कि वह हेड ऑफिस कोलकाता को इसकी सूचना दे दिये हैं. कदमकुआं पुलिस को भी आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें