15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया जुगीतुपा पंचायत का दौरा, कहा

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के विभिन्न गांव का सोमवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दौरा किया. वे ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने ग्रामीणों को समस्याओं की सूची बना कर देने को कहा. वे एक-एक कर समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में […]

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के विभिन्न गांव का सोमवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दौरा किया. वे ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने ग्रामीणों को समस्याओं की सूची बना कर देने को कहा. वे एक-एक कर समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर स्थानीय आदिवासी और मूलवासियों का हक मार रही है. ग्रामीण संगठित होकर इसका विरोध करें. सरकार की नोटबंदी नीति से मजदूरों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है. चाकुलिया के कई मिल बंद हो चुके हैं. इससे मजदूरों का रोजगार छीन गया है. ग्रामीण ऐसे सरकार के प्रति सचेत होकर झामुमो का हाथ मजबूत करें. शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही राज्य का विकास हो सकता है.

पोड़ामोहली के ग्रामीणों ने नगर पंचायत की ओर से भेजे गये प्रस्ताव, पंचायत के 16 गांव को नगर पंचायत में शामिल करने का विरोध किया. गांव में सड़क निर्माण होने से कच्ची सिंचाई नाली बंद हो गयी है. ग्रामीणों ने विधायक से इसे चालू करवाने, 600 फीट पीसीसी और अधूरे हरि मंडप का पूर्ण कराने की मांग की. मिस्त्रीकांटा के ग्रामीणों ने पीसीसी और चेकडैम और बिजलीकरण की मांग की. मुढ़ाठाकुरा में टीबी मरीज कुनी सबर ने दवा उपलब्ध कराने की मांग की.विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एससी महतो से दूरभाष पर बात कर सबर महिला को दवा दिलाने की बात कही. इसके अलावे विधायक ने कदमाशोली, सालवाडीह, कालिदासपुर,
और सोनाहारा गांव का दौरा किया. दौरे में विधायक के साथ जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, मुखिया जयराम हेंब्रम,साहेब राम मांडी, मनोरंजन महतो,गोपन परिहारी, टुलू साव, मोहन सोरेन,बबलू गिरी, बुबाई दास, प्रकाश गोप, रतन गोप, प्रदीप महतो, देवाशीष मंडल आदि उपस्थित थे.
सबरों ने विधायक से आवास की मांग की
प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के सिमुलडांगा सबर टोला में सोमवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे. सबरों ने विधायक से आवास बनवाने की मांग की. रेणु सबर, रवि सबर, लतिका सबर, माना सबर, जीतू सबर, बुढ़ी सबर आदि ने विधायक से कहा टोला में 20 सबर परिवार रहते हैं. यहां पूर्व में निर्मित आवास जर्जर हो चुके हैं. कोई सबर परिवार उक्त आवासों में नहीं रहता है. बरसात के दिनों में सबर परिवार स्कूल परिसर में रहते हैं. सबरों ने बताया कि वे सभी आवास निर्माण कराने के लिए कई बार प्रखंड के पदाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. आज तक आवास बनवाने पर पहल नहीं हुई है.
सबरों ने कहा कि उनका हाल जानने कोई नेता नहीं आते. विधायक ने सबरों को आश्वस्त किया कि वे प्रयास करेंगे कि जल्द आवास बन सके. उन्होंने सबर बस्ती से ही आइटीडीए के डायरेक्टर परमेश्वर भगत से दूरभाष पर बात कर प्रखंड में आवास से वंचित सबरों का आवास बनवाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें