सड़क सुरक्षा सप्ताह. डीएम ने जागरूकता रैली को दिखायी हरी झंडी, ट्रैफिक रूल्स के पालन की अपील
Advertisement
अभियान को ठेंगा दिखा रहे नियम तोड़नेवाले
सड़क सुरक्षा सप्ताह. डीएम ने जागरूकता रैली को दिखायी हरी झंडी, ट्रैफिक रूल्स के पालन की अपील मुजफ्फरपुर : सोमवार से शहर में सड़क जागरूकता सप्ताह शुरू हो गया. सरकारी स्तर पर लोगों सड़क से जुड़े कानून व सावधानियों के बारे में जागरूकता लाने के िलए यह अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, पहले दिन […]
मुजफ्फरपुर : सोमवार से शहर में सड़क जागरूकता सप्ताह शुरू हो गया. सरकारी स्तर पर लोगों सड़क से जुड़े कानून व सावधानियों के बारे में जागरूकता लाने के िलए यह अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, पहले दिन ही शहर में आम से लेकर खास लाेगों तक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. ट्रैफिक संभालने की िजम्मेवारी छोड़ पुलिसकर्मी चालान काटने व वसूली करने में जुट दिखे, तो कहीं पुलिसवाले खुद बिना हेलमेट गाड़ी चलाते दिखे. इधर आम जनता बेपरवाह नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. कभी नो एंट्री में जबरदस्ती प्रवेश तो कभी पुलिस उलझते हुए.
सभी अपनी मनमानी करते हुए दिख रहे थे.
डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियम लोगों की सुरक्षा व सहूलियत के लिए बनाये गये हैं. इसका पालन करना जरूरी है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक साल करीब एक लाख लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं. किसी घातक बीमारी से भी इतनी संख्या में लोग एक साल में नहीं मरते हैं. जागरूकता से ही इसमें कमी लायी जा सकती है.
सोमवार को उन्होंने सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर कलेक्ट्रेट से रवाना किया. इस रैली में रेडक्रॉस सोसाइटी, नॉर्थ बिहार हीरो सहित कई अन्य संस्थाओं ने हिस्सा लिया. रैली कलेक्ट्रेट से कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, तिलक मैदान रोड, मोतीझील, सदर अस्पताल रोड होते हुए पुन: कलेक्ट्रेट में आकर समाप्त हुई. जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन केंद्र सरकार के परिवहन प्राधिकार के निर्देश पर हो रहा है.
उन्होंने बताया कि आमतौर पर दुर्घटना होने पर लोग घायल को अस्पताल पहुंचाने के बदले सड़क पर ही पड़ा छोड़ देते हैं. इसका कारण है कि वे किसी विवाद में नहीं फंसना चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है, तो डॉक्टर या पुलिस उसे उसका नाम बताने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं. उसे बिना उसकी इच्छा के इस मामले में पार्टी भी नहीं बनाया जा सकता है.
मौके पर बिहार रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह भी मौजूद थे.
डीएम ने कहा, लोगों की सुरक्षा के लिए बने हैं ट्रैफिक नियम, पहले ही दिन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग
हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को रवाना करते डीएम व शहर के प्रबुद्ध लोग.
यह तसवीर है कर्बला चौक की. यहां ट्रैफिक को संभालने के िलए पांच पुलिसकर्मी तैनात िदखे. लेकिन, सभी एक बाइक सवार को चालान काटने में जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement