11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति में सहभागिता जरूरी

बेन : मानव शृंखला को यादगार बनाने को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीडीसी कुंदन कुमार ने की. कुमार ने इस शृंखला की सफलता के लिए सामुहिक सहयोग पर बल दिया. मुख्यमंत्री द्वारा चलाया गया समाज कल्याणार्थ शराब मुक्ति अभियान को सार्थक किये जाने […]

बेन : मानव शृंखला को यादगार बनाने को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीडीसी कुंदन कुमार ने की. कुमार ने इस शृंखला की सफलता के लिए सामुहिक सहयोग पर बल दिया. मुख्यमंत्री द्वारा चलाया गया समाज कल्याणार्थ शराब मुक्ति अभियान को सार्थक किये जाने के लिए सबों की सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानव शृंखला बनाने की तैयारी में जुट जाने का भी निर्देश दिया.

डीडीसी कुंदन कुमार ने मानव शृंखला निर्माण के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिये. बैठक में राजगीर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ साहदेव,बीडीओ रमेश कुमार सिंह, सीओ सुबोध कुमार, बीएओ रामानुज प्रसाद, बीईओ, सीडीपीओ, जीविका कर्मी, मनरेगा कर्मी, शिक्षा कर्मी एवं सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे. हरनौत. शराबबंदी और नशा मुक्त समाज बनाने को लेकर 21 जनवरी को होने वाली मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय सहित बीआरसी कार्यालय में शिक्षकों के साथ बैठक की गयी. हरनौत थाना, चेरो ओपी में भी अधिकारियों के द्वारा बैठक की गयी.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. एसएफसी के जिला प्रबंधक परवेज आलम ने बताया कि एनएच 31 पर धोबापुल से मुढ़ारी तक 11 किलोमीटर, निजायपथ होते बोध नगर से हरनौत एवं अन्य चंडी रोड में 14 किलोमीटर सहित कुल 36 किलोमीटर मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा. जिसमें स्कूली बच्चे सहित शिक्षक,जीविका के सदस्य, डीलर के अलावा सभी लोग भाग ले सकेंगे. बैठक में एडीएम रविंद्र राम,एसएफसी के जिला प्रबंधक परवेज आलम, सीओ उमेश कुमार, बीडीओ चंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. बिहारशरीफ.सोमवार को रहुई प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर डीएम डा.त्याग राजन ने मानव श्रंखला तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने निर्देशित किया कि रूट चार्ट और रूट में पड़ने वाले लोगों को मानव श्रंखला में लाने के लिए कार्य योजना बनाये. स्थानीय लोगों से भी बातचीत करते हुए कहा कि मानव श्रंखला का हिस्सा बन पल को यादगार बनाये. भारी संख्या में इस एतिहासिक कार्यक्रम में भाग लें. डीएम ने कहा कि मेन रूट एवं सब रूट में बनने वाले मानव श्रंखला में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाये. इसके लिए सीओ व बीडीओ से संपर्क करने को भी कहा गया. सभी जोनल,सुपरजोनल एवं सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र निरंतर भ्रमण कर तैयारी में सहयोग कर रहे है. इस मौके पर वरीय डिप्टी कलेक्टर राम बाबू,एसडीओ सुधीर कुमार, बीडीओ, सीओ भी साथ थे. डीडीसी कुंदन कुमार ने राजगीर व बेन प्रखंड में तैयारी का जाजया लिये और लोगों को अभियान से जुड़ने की अपील की.

मानव शृंखला के रिहर्सल में शामिल महिला कर्मी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें