22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम ने लगायी न्याय की गुहार

शेखपुरा : अरियरी के ससबहना उच्च विद्यालय में महिला एचएम के साथ पिछले कई माह से दुर्व्यवहार का सिलसिला जारी रहने का मामला सामने आया है. इस मामले में एचएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को त्राहिमाम पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत एचएम रीना रानी साह विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षकों […]

शेखपुरा : अरियरी के ससबहना उच्च विद्यालय में महिला एचएम के साथ पिछले कई माह से दुर्व्यवहार का सिलसिला जारी रहने का मामला सामने आया है. इस मामले में एचएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को त्राहिमाम पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत एचएम रीना रानी साह विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनमानी और अभद्र व्यवहार की सारी सीमाएं लांघने वाले इन दोनों शिक्षकों का पिछले दिनों जब विरोध किया गया तब शिक्षक ने 31 दिसंबर को विद्यालय की चाबी लेकर लगातार छह दिनों तक गायब रहे और वापस लौटने के बाद 6 जनवरी को जबरन सारे दिनों का उपस्थिति भी बना लिया.

उन्होंने बताया कि विद्यालय में आने के बाद दोनों शिक्षक कभी भी क्लास नहीं लेते और ना ही विभागीय कामकाज में अपनी दिलचस्पी दिखाते हैं. विद्यालय पहुंचने के बाद पूरे दिन स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर विद्यालय प्रशासन की कार्यवाही में अड़चनें पैदा करने का भी षड्यंत्र रचते हैं. दोनों शिक्षकों से तंग आकर विभाग के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर अपने साथ हो रहे अभद्र व्यवहार के तथ्यों से अवगत किया है. उन्होंने बताया कि स्थिति इतनी भयावह हो गयी है

कि दोनों शिक्षकों के रहते विद्यालय में ड्यूटी कर पाना मुश्किल है. एचएम ने यह भी बताया कि विद्यालय में मनमानी करने के साथ-साथ दोनों शिक्षक स्कूली बच्चों के सामने भी अक्सर असंसदीय शब्द का प्रयोग करते हैं. इधर स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त महिला एचएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंटरमीडिएट का फॉर्म भरे जाने के दौरान निर्धारित राशि से अधिक वसूल की जाती है. अधिक वसूली का विरोध करने पर विद्यालय के सामने सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित कर देने की भी चेतावनी दी.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्कूली बच्चों को कमाई का जरिया बनाकर शिक्षकों पर धौंस जमाना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें