14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की पिटाई कर रुपये व मोबाइल छीने

दुस्साहस . जहानाबाद कॉलेज के समीप एनएच 110 पर हुई घटना थाने में एफआइआर दर्ज तीन नामजद जहानाबाद. : शहर से एक किमी पश्चिम जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर भागीरथ विगहा के समीप संचालित जहानाबाद कॉलेज जहानाबाद में फार्म भरने जा रहे छात्र आनंद कुमार की पिटाई कर उससे पांच हजार रुपये और एक मोबाइल फोन […]

दुस्साहस . जहानाबाद कॉलेज के समीप एनएच 110 पर हुई घटना

थाने में एफआइआर दर्ज तीन नामजद
जहानाबाद. : शहर से एक किमी पश्चिम जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर भागीरथ विगहा के समीप संचालित जहानाबाद कॉलेज जहानाबाद में फार्म भरने जा रहे छात्र आनंद कुमार की पिटाई कर उससे पांच हजार रुपये और एक मोबाइल फोन छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मलहचक मोड़ का निवासी उक्त छात्र के द्वारा इस मामले में नगर थाने में सोमवार को एफआइआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें एक नामजद सहित तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में उक्त छात्र ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि वह दो दिन पूर्व डेढ़ बजे दिन में अपने दोस्त गोपाल के साथ फार्म भरने के लिए कॉलेज जा रहा था.
टेंपो से वह जैसे ही कॉलेज के सामने सड़क पर उतरा तो तीन बदमाशों का गिरोह उसे जबरन रोका और नाम पता पूछा. नाम बताने के बाद झूठ बोलने की बात कहते हुए तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पिटाई करने के बाद उसकी जेब से एक कीमती मोबाइल फोन और फार्म भरने के लिए रखे पांच हजार रुपये बदमाशों ने छीन लिया और राजाबाजार की ओर भाग निकले. दो दिनों तक अपने स्तर से छात्र बदमाशों की तलाश कर रहा था पता नहीं चलने पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी. उसने घटना को अंजाम देने में शामिल एक युवक का नाम पुलिस को बताया है. वह राजाबाजार का निवासी है. पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें