दरभंगा : डीएमसीएच में दुष्कर्म पीड़िता को आज भी व्यवस्था से शर्मशार होना पड़ा. गैनिक वार्ड में रविवार की दोपहर उसे मेडिकल जांच के लिए लाया गया. उस समय वहां पर डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार मिश्र, लहेरियासराय महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी समेत अस्पताल एवं पुलिस विभाग कई आलाधिकारी मौजूद थे.
महिला जब वहां पहुंची तो उसे जमीन पर बैठा दिया गया. जबकि अस्पताल तथा पुलिस के अधिकारी खुद कुर्सी पर बैठ गये. करीब घंटे भर महिला बरामदे की सीढ़ी पर बैठी रही, लेकिन किसी ने उसे कुर्सी या वहां उपलब्ध बैंच पर बैठने की अनुमति नहीं दी.