नयी परची पर लिख दी अस्पताल में उपलब्ध दवा
एक खास मेडिकल दुकान से दवा नहीं लाने पर नहीं होता था इलाज
दरभंगा : डीएमसीएच के आर्थो वार्ड के विभागाध्यक्ष डॉ़ लालजी चौधरी के यूनिट में भरती मरीज की मां के साथ शनिवार की देर शाम एक अवैध कर्मी द्वारा बलात्कार की घटना के बाद रविवार की सुबह चिकित्सकों ने सभी मरीजों की दवा पर्ची बदल दी है. मरीजों ने बताया कि आज सुबह चिकित्सक सभी मरीजों की पर्ची दवा लिखने के बहाने ले गये. कुछ देर के बाद सभी मरीजों को नयी पर्ची दे दी गई. मरीजों ने बताया कि पर्ची में पहले बाहर की दवा लिखी हुई थी. आज जो नयी परची दी गई है,
उसपर अस्पताल की दवा लिखी हुई है. परिजनों ने बताया कि आज से पहले उनलोगों को दवा यहां से नहीं मिलती थी. कॉटन, बैंडेज से लेकर सिरींज तक बाहर से मंगाया जाता था. मरीजों ने एक मेडिकल हॉल का कार्ड दिखाते हुए बताया कि इसी दवा दुकान से दवा लाने के लिये कहा जाता था. वहां से दवा नहीं लाने पर इलाज नहीं होता था. साथ ही शिव शंभू मेडिकल के अलावा बहुत सारी दवा किसी अन्य दवा दुकान में नहीं मिलती है.