Advertisement
नोटबंदी गरीबों के लिए साहसिक कदम
डिजि धन मेले में बोले राधामोहन सिंह, डिजिटल लेन-देन सबके लिए हितकारी पटना : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के जरिये गरीबों के कल्याण के लिए एक साहसिक कदम उठाया है. देश को लोगों ने इस कदम का पुरजोर समर्थन किया है. देशहित की बात […]
डिजि धन मेले में बोले राधामोहन सिंह, डिजिटल लेन-देन सबके लिए हितकारी
पटना : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के जरिये गरीबों के कल्याण के लिए एक साहसिक कदम उठाया है. देश को लोगों ने इस कदम का पुरजोर समर्थन किया है. देशहित की बात तो सभी करते हैं, लेकिन आजादी के बाद पहली वार देशहित में नीतियों का क्रियान्वयन हो रहा है. देश डिजिटल अभियान के रास्ते पर चल पड़ा है. प्रधानमंत्री का यह कदम देश के भविष्य को संवारनेवाला है. सिंह रविवार को अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य के पहले डिजि धन मेला का उद्घाटन कर रहे थे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार विमुद्रीकरण के अपने निर्णय को दृढ़ता व विश्वसनीयता के साथ क्रियान्वयन कर रही है. डिजिटल लेन-देन सबके लिए हितकारी है. इससे लेनदेन पूरी तरह पारदर्शी होगा. विमुद्रीकरण की यह प्रक्रिया टैक्स नहीं देने वालों के काले धन का गरीबों और कमजोरों में वितरण है. कैशलेस का मतलब लेस कैश है. सिंह ने कहा कि किसानों को ऋण देने के लिए नाबार्ड को अलग से 20 हजार करोड़ दिये गये. डिजिटल लेनदेन को आसान बनाया जा रहा है. देश में 30 से 40 करोड़ स्मार्टफोन व करीब 50 करोड़ इंटरनेट के उपभोक्ता हैं.
अगर इनका सही से इस्तेमाल किया जाये तो क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है. भीम एप लेनदेन के लिए सबसे सुरक्षित प्लेटफार्म है. बिहार इस दिशा में अच्छा काम कर रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के शिक्षा व सूचना प्रावैद्यिकी मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने की. इस मौके पर क्रिकेटर सौरभ तिवारी, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रवि मित्तल और सूचना प्रावैद्यिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह मौजूद थे. डिजि धन मेले में कैशलेस कारोबार और लेन-देन के बारे में जानकारी दी गयी. समारोह स्थल पर तीस विभिन्न कंपनियों ने अपने स्टाॅल लगाये, जिसमें देर शाम तक करीब सात हजार लोगों ने कैशलेस प्रक्रिया की जानकारी ली.
सुधा के बूथों पर मार्च से डिजिटल लेन-देन शुरू
सूचना व प्रावैधिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह ने कहा कि सुधा के बूथों पर भी मार्च तक डिजिटल लेनदेन शुरू हो जायेगा. उन्होंने विस्तार से डिजिटल लेन देन की जानकारी दी. इस मौके पर लकी ड्रा भी निकाला गया. कार्यक्रम में वित्त विभाग के प्रधान सचिव रवि मित्तल, पटना के डीएम संजय अग्रवाल, आइएएस अधिकारी दिवेश सेहरा. एनपीसीआइ के राजेश प्रसाद आदि मौजूद थे.
नोटबंदी से लोगों की परेशानी बढ़ी : डॉ अशोक
डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि वह डिजिटल लेन-देन के विरोधी नहीं हैं. केंद्र ने बिना किसी तैयारी के इतना बड़ा कदम उठाया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ी है. केंद्र सरकार देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जा रही है. आज भी राज्य के 500 पंचायतों में बैंक नहीं है. इंटरनेट की स्थिति अच्छी नहीं है. वहीं, क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने लोगों से डिजिटल लेनदेन की अपील की.
पटना : राज्य का पहला डिजिधन मेला राजनीति का अखाड़ा बन गया. नोटबंदी के मसले पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा व सूचना व प्रावैधिकी मंत्री अशोक चौधरी आपस में भिड़ गये. डिजिटल पेमेंट से होनेवाले लाभ पर कम उसको लेकर राजनीति की बातें अधिक हुईं. डाॅ चौधरी ने अपनी पार्टी के स्टैंड को रखा.
राधामोहन सिंह ने अपने संबोधन में डिजिटल लेनदेन के फायदे के क्रम में दो उदाहरण दिये. उन्होंने कहा कि मोतिहारी में हर महीने अपराधी किसी दुकान पर पहुंच कर लूट-पाट मचाते हैं या रंगदारी की मांग करते है. पेट्रोल पंप में लूट होती है. अगर डिजिटल लेन-देन होगा, तो यह सब बंद हो जायेगा. यह बात राज्य के शिक्षा मंत्री को चुभ गयी. डाॅ अशाेक चौधरी ने नोटबंदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने डिजिटल पेमेंट की जटिलता, डाटा की सुरक्षा आदि पर भी सवाल उठाये. डिजिटल लेनदेन पर शुल्क समाप्त हो.
राधामोहन सिंह ने कहा नाकामी गिना रहे हैं चौधरी
कार्यक्रम के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा किकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपनी पार्टी के 60 वर्षों के शासनकाल की नाकामी गिना रहे थे. उन्होंने उस परिवार का पोस्टमार्टम किया जिसने देश पर 60 साल तक शासन किया. अगर बैंकों में सभी लोगों का खाता नहीं खुल पाया तो इसका जिम्मेवार कौन है. लोग शिक्षित नहीं हो पाये तो इसके लिए कौन दोषी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement