10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों से 500 घरों में जलजमाव

पुल निर्माण के कारण टूटा चेंबर, जमे पानी से सांस लेना दूभर मीठापुर फ्लाइ ओवर के कारण मुख्य चेंबर का पाइप टूटा, संप हाउस तक नहीं पहुंच रहा पानी पटना : फ्लाइ ओवर निर्माण के कारण मीठापुर सब्जी मंडी के पास नगर निगम के ड्रेनेज का चेंबर टूट गया है. बीते 15 दिनों से चेंबर […]

पुल निर्माण के कारण टूटा चेंबर, जमे पानी से सांस लेना दूभर
मीठापुर फ्लाइ ओवर के कारण मुख्य चेंबर का पाइप टूटा, संप हाउस तक नहीं पहुंच रहा पानी
पटना : फ्लाइ ओवर निर्माण के कारण मीठापुर सब्जी मंडी के पास नगर निगम के ड्रेनेज का चेंबर टूट गया है. बीते 15 दिनों से चेंबर टूटे होने के कारण मीठापुर सब्जी मंडी के पास बीआरजेपी के संप हाउस में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसके कारण मीठापुर क्षेत्र के लगभग पांच सौ घरों से जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
स्थानीय वार्ड पार्षद सुनैना देवी की ओर से नगर निगम में लिखित शिकायत होने के बावजूद अभी तक समस्या का स्थायी निदान नहीं किया गया. पंप चलाकर जल निकासी करने के बावजूद लोगों की परेशानी अभी भी बनी हुई है.
कई बार कहा, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई : वार्ड पार्षद के पति संजय कुमार बताते हैं कि निगम मुख्यालय में लिखित शिकायत की थी. वहां से निर्माण कंपनी को ड्रेनेज पाइप लाइन शिफ्ट कर काम करने का निर्देश दिया गया, लेकिन कंपनी ने काम नहीं किया. वहीं बीते गुरुवार व शुक्रवार को 22 एचपी मशीन लगाकर पानी निकाला गया, लेकिन फिर जल भराव हो गया है.
चेंबर टूट जाने के कारण घरों से पानी नहीं निकल रहा है. वहीं दूसरी तरफ जिनके घर पुराने हैं और उनके घर का स्तर नीचे है उनके घरों में पानी रिवर्स मार दे रहा है. मीठापुर मंदिर रोड में रहने वाले सुनील कुमार बताते हैं कि घर से निकलने में काफी परेशानी हो रही है.
अंदर तक पानी लगा हुआ है. वही मीठापुर निवासी विनय बख्शी बताते हैं कि दो सप्ताह से परेशानी हो रही है, लेकिन अभी तक नगर निगम ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. चैंबर टूटने के कारण मीठापुर सब्जी मंडी, खगौल रोड, मंदिर रोग, वर्मा गली, सोखी गली, अग्रवाल प्रेस क्षेत्र में जल जमाव की समस्या हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें