22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव ईंंट भट्ठा संचालक पर सीओ ने केस दर्ज कराया

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सीओ अभय कुमार झा की लिखित शिकायत पर प्रखंड के पाथरी गांव में अवैध रूप से ईंट भट्ठा चलाने के मामले में रविवार को तीन लोगों के खिलाफ कांड संख्या 5/ 17 के तहत मामला दर्ज हुआ है. सीओ के लिखित शिकायत के अनुसार गुप्त सूचना से जानकारी मिली थी कि […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सीओ अभय कुमार झा की लिखित शिकायत पर प्रखंड के पाथरी गांव में अवैध रूप से ईंट भट्ठा चलाने के मामले में रविवार को तीन लोगों के खिलाफ कांड संख्या 5/ 17 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

सीओ के लिखित शिकायत के अनुसार गुप्त सूचना से जानकारी मिली थी कि पाथरी गांव में अवैध रूप से शिव (एसआइवी) चिमनी ईंट भट्ठा चलाया जा रहा है. सूचना के आलोक में छह जनवरी को उक्त स्थल की जांच हल्का कर्मचारी शंकर राम व अंचल निरीक्षक हराधन मदीना के साथ की. वहां बड़े पैमाने ईंटों का निर्माण किया जा रहा था. वहां उपस्थित मुंशी व अन्य लोगों से इस संबंध में कागजात की मांग की गयी. वे संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये.
स्थल की जांच के क्रम में पता चला कि पूर्व में ईंट भट्ठा मानुषमुड़िया निवासी स्वप्न की ओर से संचालित किया जा रहा था. वर्तमान में तीन शेयर घारक हैं. खुदपुटली के पार्थ सारथी साव, बामडोल के मुक्तिश्री पंडा और मौदा के शिव शंकर गिरी की ओर से अवैध रूप से चिमनी ईंट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है. इससे राज्य सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें