दुखद. शिवनारायणपुर के विसनपुर में खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने धक्का मारा
शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के विसनपुर चौक के पास रविवार को एक खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने धक्का मार दिया. ट्रक का चक्का खोल रहे खलासी पीरपैंती प्रखंड के परसबन्ना निवासी कमलेश्वरी यादव के पुत्र सोनू कुमार (20) की मौत हो गयी.
पीरपैंती : मिथिलेश यादव उर्फ सोनू मिर्जाचौकी से गिट्टी लाद कर ट्रक के साथ भागलपुर की ओर जा रहा था. विसनपुर चौक के पास उसके ट्रक का
चक्का पंक्चर हो गया. वह जैक लगाकर ट्रक का टायर खोल रहा था. इसी दौरान सामने से एक ट्रक उसके ट्रक को धक्का मारते हुए निकल गया. इससे जैक फिसल गया और गाड़ी नीचे बैठ गयी. इससे वह दब कर बेसुध हो गया. ट्रक के चालक अन्य लोगों की सहायता से उसे रेफरल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद सोनू के आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को पीरपैंती-मिर्जाचौकी एनएच 80 पर परसबन्ना गांव के सामने रखकर जाम कर दिया. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा, पीरपैंती अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती, पीरपैंती
थाना के सअनि नवल सिंह, एके मिश्रा आदि पहुंचे. वहां पहले से मौजूद जिप सदस्य प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण, नरेश यादव आदि ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा जाम हटवाया. डेढ़ घंटे तक एनएच पर आवागमन ठप रहा. शिवनारायणपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया. उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रक का चक्का खोल रहा था साेनू, ट्रक को धक्का मारते हुए निकल गया दूसरा ट्रक
मुआवजे की मांग कर रहे थे थे लोग