10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51 भैंस लदे दो ट्रक जब्त एनएच-31 पर कैलटैक्स चौक के समीप हुई कार्रवाई

किशनगंज : सशस्त्र सीमा बल 12वीं वाहिनी के जवानों ने दो ट्रकों पर 26 भैंस व 25 भैंस के बच्चे को जब्त कर लिया. साथ ही 18 तस्करों को भी धर-दबोचा. एनएच-31 पर कैलटैक्स चौक के समीप यह कार्रवाई की गयी. जब्त भैंस व भैंस के बच्चे को स्थानीय गोशाला में रखा गया है. जब्त […]

किशनगंज : सशस्त्र सीमा बल 12वीं वाहिनी के जवानों ने दो ट्रकों पर 26 भैंस व 25 भैंस के बच्चे को जब्त कर लिया. साथ ही 18 तस्करों को भी धर-दबोचा. एनएच-31 पर कैलटैक्स चौक के समीप यह कार्रवाई की गयी. जब्त भैंस व भैंस के बच्चे को स्थानीय गोशाला में रखा गया है. जब्त ट्रकों में सीजी04एचए 2753 व बीआर06जीए 8732 शामिल है.

एसएसबी ने मवेशियों से लदे जब्त दो ट्रक और हिरासत में लिये गये 18 तस्करों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि प्राथमिकी स्थानीय थाने में रविवार को दर्ज की गयी है. गुप्त सूचना के आधार पर 12वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम अपनी टीम के साथ एनएच 31 पर कैलटैक्स चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में दो ट्रक को आता देख उन्होंने रूकने Âबाकी पेज 15 पर

51 भैंस लदा…
का इशारा किया, तो चालक तेज गति से भागने का प्रयास किया. तब एसएबी की टीम ने अपने वाहन से इन ट्रकों का पीछा किया व ओवर टेक कर ट्रकों को रूकवाया. जब इन ट्रकों की जांच की गयी, तो तिरपाल के अंदर छिपा कार भैंस रखे गये थे. जांच के दौरान ट्रक चालक इन पशुओं से संबद्ध कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद ट्रकों को जब्त कर लिया गया और उसमें बैठे 18 लोगों को हिरासत में ले लिया गया.
इन्हें लिया गया हिरासत में :
सदर थाना में 18 तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में अयान अली, रेजर अली, फुलबार रहमान, पंडित अली, साजिद अली, हरमुज अली, सुकुर अली, हिकमत अली, अकबर अली, नूर इस्लाम, अयान अली, मेहर अली, अब्दुल अजीज व झुमर अली, जिला बरपेटा, असोम निवासी है तथा मो अनवर, सहिद अली, अभिमन्यु कुमार एवं दया शंकर कुमार वैशाली बिहार के निवासी को अभियुक्त बनाया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें