पतंग कलाबाजी में 14 वर्ष तक की बच्चियां हो सकती हैं शामिल
Advertisement
डाक विभाग करेगा 14 को पतंग कलाबाजी का आयोजन
पतंग कलाबाजी में 14 वर्ष तक की बच्चियां हो सकती हैं शामिल बिहारशरीफ : महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत डाक विभाग नालंदा मंडल द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को पतंग कलाबाजी को आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में 14 वर्ष की आयु तक की बच्चियां शामिल हो सकती हैं. […]
बिहारशरीफ : महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत डाक विभाग नालंदा मंडल द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को पतंग कलाबाजी को आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में 14 वर्ष की आयु तक की बच्चियां शामिल हो सकती हैं. अभिभावक एवं बच्चियां के स्कूल प्रभारी पतंग कलाबाजी में शामिल होने वाली बच्चियों का निबंधन करा लें. अभिभावक मोबाइल नंबर 8873676507 एवं 9835862776 पर भी अपनी बच्ची का नाम, उम्र एवं संपर्क मोबाइल नंबर लिखवा सकते हैं.
पतंगबाजी का स्थान एवं समय सभी निबंधित बच्चियों को सूचित कर दिया जायेगा. स्कूलों के प्रभारी से डाक विभाग ने अपील की है कि इस पतंगबाजी के आयोजन में अधिक- से- अधिक बच्चियों के शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का प्रयास करें. इस पतंग कलाबाजी प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा जायेगा.
डाक अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आयोजन स्थल पर 10 वर्ष तक की उम्र की बच्चियों के लिए सुकन्या खाता खोलने का विशेष काउंटर लगाया जायेगा. इसके तहत 14 वर्ष तक खाते में रकम जमा किया जाना है एवं 21 वर्ष पूरा होने पर परिपक्वता की राशि मिलती है, जो अधिकतम ब्याज 8.5 प्रतिशत देय होगा.
इस खाते पर जमा राशि पर अभिभावकों सेक्शन 80 सी के तहत इनकम टैक्स में छूट की भी व्यवस्था है. इस योजना में विवाह के समय पूरी राशि प्राप्त की जा सकती है. श्री कुमार ने बताया कि खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज में बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र एवं अभिभावक का पहचान पत्र, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ शामिल हो सकते हैं. सुकन्या खाता खोलवाने के लिए कम- से- कम एक हजार रुपये जमा करना होगा. शिक्षक एवं अभिभावक बच्चियों को इस योजना से जुड़ कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement