नयी दिल्ली/ लखनऊ: समाजवादी पार्टी परिवार के झगड़े के बीच आजसुबहसपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल यादव दिल्ली पहुंचे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह कल दोपहर 12.45 बजे चुनाव आयोग के दफ्तर जाएंगे. दिल्ली कूच करने के पहले आज मुलायम करीब 11 बजे अपने भाई शिवपाल यादव के साथ लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे. आपको बता दें कि यह वहीं दफ्तर है जिसपर अखिलेश गुट ने कब्जा कर लिया था.
यहां पहुंचकर मुलायम ने पत्रकारों के सवाल का जवाब बड़े ही हल्के लहजे में दिया और कहा कि पार्टी में कोई लड़ाई नहीं है तो समझौते की बात कहां से आएगी… अखिलेश के दो महीने के लिए अध्यक्ष बने रहने के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि मैं बेवकूफ हूं क्या….. पार्टी कार्यालय में उन्होंने समर्थकों से यह भी कहा कि आप तैयारी कर लीजिए. जिसे टिकट मिला है वह चुनाव लड़ेगा….
अखिलेश से समझौते की गुंजाइश पर पत्रकारों के सवाल पर मुलायम ने कहा है कि जब कोई विवाद ही नहीं है तो समझौता का सवाल ही नहीं उठता….
आपको बता दें कि यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में चुनाव से पहले मचे घमासान के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. शनिवार को अखिलेश गुट ने विधायकों, सांसदों के समर्थन के हलफनामे चुनाव आयोग को सौंपे तो अब सांमवार को मुलायम भी अमर सिंह के साथ चुनाव आयोग के दफ्तर जाएंगे. मुलायम और अमर सिंह सोमवार को चुनाव आयोग पहुंच कर उन हलफनामों का जवाब दे सकते हैं, जिसमें पार्टी के 90 फीसद विधायकों, सांसदों और एमएलसी के साथ होने का दावा अखिलेश गुट ने किया है.
यहां उल्लेख कर दें कि अगले महीने शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के वास्ते साइकिल निशान पर अपना दावा पुख्ता करने की कोशिश के तहत अखिलेश यादव गुट ने शनिवार को पार्टी के जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के हस्ताक्षर वाले हलफनामे चुनाव आयोग को सौंपे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थक रामगोपाल यादव दस्तावेजों की सात प्रतियां सौंपने के लिए यहां चुनाव आयोग मुख्यालय निर्वाचन सदन पहुंचे. आयोग ने इस गुट से ये दस्तावेज मांगे थे.