वॉशिंगटन : निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति के एक शीर्ष सलाहकार ने कहा है कि ओबामा प्रशासन की सबसे सफल कहानियों में से एक भारत-अमेरिकी संबंध है जो उनके कार्यकाल के दौरान परस्पर लाभ के लिए सहयोग के अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गए.
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक पीटर लावॉय ने कहा, ‘‘यह (भारत-अमेरिकी संबंध) वास्तव में ओबामा प्रशासन की सबसे सफल कहानियों में से एक है.” उन्होंने कहा कि कई सारे मुद्दों पर भारत के साथ साझेदारी का मजबूत होना और उसका विस्तार होना अमेरिका के लिए बेहद अह्म है.
अमेरिकी सरकार में विभिन्न पदों पर रहते हुए बीते कई दशकों से दक्षिण एशियाई मुद्दों खासकर भारत और पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर काम कर रहे लावॉय ने विश्वास जताया कि दोनों देशों में मिल रहे द्विदलीय समर्थन को देखते हुए यह संबंध और मजबूत होगा.
लावॉय ने कहा, ‘‘जब आप भविष्य की उम्मीदों के बारे में बात करते हैं तो मुझे लगता है कि सभी संकेत साझेदारी में और मजबूती और विस्तार की ओर इशारा करते हैं.” निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा को विरासत में मिले भारत से जुडे मुद्दे निश्चित तौर पर द्विदलीय थे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनके वारिस तक हम इस तरह से अपने संबंधों में आगे बढ रहे हैं. यह मुद्दा बहुत हद तक द्विदलीय है. इसलिए मुझे लगता है कि अमेरिका में दोनों दलों में भारत के साथ साझेदारी से होने वाले फायदों समेत अपने हितों को जारी रखने के लिए जो अनिवार्यताएं हैं उन्हें लेकर भी प्रशंसा का भाव है.”