नयी दिल्ली : मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली एकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी की तर्ज पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी नामांकन के लिए एकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के मुद्दे पर इस महीने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) की बैठक में चर्चा की जा सकती है. सूत्रों ने बताया कि मुद्दे पर मंत्रालय में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर के स्तर पर चर्चा की गयी.
उन्होंने बताया कि मंत्रालय एनईईटी की तर्ज पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में राष्ट्रीय स्तर पर एकल प्रवेश परीक्षा कराए जाने के पक्ष में है क्योंकि इससे पारदर्शिता और गुणवत्ता जैसी कई चिंताओं का समाधान हो जाएगा.सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय विचार- विमर्श करने को इच्छुक है और इस महीने के अंत में एआईसीटीई की बैठक में इस पर चर्चा होगी.उन्होंने कहा कि साझा प्रवेश परीक्षा के स्कोर को विभिन्न सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों से साझा किया जाएगा.
वर्तमान में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का आयोजन करता है जिसके आधार पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्रों का चयन किया जाता है. इंजीनियरिंग कॉलेजों से पास होने वाले छात्रों की एक्जिट परीक्षा कराने पर भी एआईसीटीई में चर्चा की जा सकती है