पिपरिया : सरकारी स्तर से उपलब्ध कराये गये नि:शुल्क वितरण के लिए किताबों को कबाड़ियों के यहां बेच देने के मामले में शनिवार को पिपरिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी रामचंद्र पोद्दार के पुत्र कारू पोद्दार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. बीइओ रामचंद्र प्रसाद विमल के द्वारा दिये गये आवेदन में कारू पोद्दार के पास से मिली
पुस्तक को गैर कानूनी बताया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक साधारण व्यवसायी के घर से लगभग 25 क्विंटल पुस्तक के बरामदगी हुई है जो जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि बीइओ के आवेदन के आलोक में गैर कानूनी तरीके से किताब रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इधर कारू पोद्दार पर मामला दर्ज होने के बाद प्रखंड में चर्चा का बाजार गर्म है कि इस मामले में प्रशासन पूरी तरह लीपापोती में जुटी है. किताबें कारू पोद्दार तक कैसी पहुंची इसके लिए दोषी व्यक्ति पर भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए थी.