छह मोटरसाइकिलों पर दो-दो की संख्या में हथियार से लैस थे नकाबपोश नक्सली
Advertisement
नक्सलियों ने बंद करायी दुकानें
छह मोटरसाइकिलों पर दो-दो की संख्या में हथियार से लैस थे नकाबपोश नक्सली बोड़वा बाजार बंद कराने के बाद करहरा गांव स्थित दुकानों को भी बंद कराया. नक्सली कार्रवाई से ग्रामीण व व्यवसायी दहशत में. थानाध्यक्ष ने कहा, गिरफ्तार नक्सली प्रह्लाद वणर्वाल को भेजा गया जेल. झाझा (जमुई) : नकाबपोश नक्सलियों का एक दस्ता ने […]
बोड़वा बाजार बंद कराने के बाद करहरा गांव स्थित दुकानों को भी बंद कराया.
नक्सली कार्रवाई से ग्रामीण व व्यवसायी दहशत में.
थानाध्यक्ष ने कहा, गिरफ्तार नक्सली प्रह्लाद वणर्वाल को भेजा गया जेल.
झाझा (जमुई) : नकाबपोश नक्सलियों का एक दस्ता ने शनिवार को अचानक बोड़वा व करहरा बाजार पहुंच कर दुकान को बंद कराया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन बाइक पर दो-दो की संख्या में रहे नक्सली सदस्य अचानक बाजार पहुंच कर लाल सलाम जिंदाबाद की नारेबाजी करते हुए खुले दुकानों को बंद कराने को कहा. तभी दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दिया.
दुकानदारों को दी धमकी
ग्रामीणों ने बताया कि दुकान बंद कराने के दौरान नकाबपोश नक्सलियों ने कई दुकानदारों से मारपीट करते हुए कहा की जब तक साथी प्रह्लाद वर्णवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो जाती है. तबतक सभी दुकानदार अपने अपने दुकानों को बंद रखेंगे. जो दुकानदार दूकान खोलने का दुःसाहस करेंगे उसके साथ पंचायत लगाकर सजा दिया जायेगा. लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी सा मच गया था. दुकानदार जहां-तहां अपने सामान को छोड़कर दुकान की शटर लगा कर भागने लगे थे. जानकारी के अनुसार नक्सली दस्ता बोड़वा पूर्वी क्षेत्र से आते हुए बोड़वा बाजार को बंद करवाने के उपरांत करहरा के खुले बाजारों को बंद कराते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगो ने बताया कि हमलोगों ने सुना की गिरफ्तार प्रमोद को जेल भेज दिया गया है.
तभी शनिवार को हमलोगों ने अपनी अपनी दुकान खोले थे. नक्सलियों के इस कारनामा से लोगों में दहशत व्याप्त है. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि गिरफ्तार प्रमोद बर्णवाल को जेल जा चूका है. पुलिस आमलोगों के सुरक्षार्थ लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement