11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल बोर्ड के तीसरे चिकित्सक का परीक्षण समाप्त

अगले दिन ग्यारहवे गवाह का होगा परीक्षण बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल एडीजे प्रथम शशिभूषण प्रसाद सिंह के कोर्ट में जारी नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड के परीक्षण में मेडिकल जांच रिपोर्ट के लिए गठित छह डॉक्टरों के बोर्ड में से तीसरे डॉक्टर की गवाही एक दिन में ही पूरी हो गयी. आरोपित राजबल्लभ […]

अगले दिन ग्यारहवे गवाह का होगा परीक्षण

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल एडीजे प्रथम शशिभूषण प्रसाद सिंह के कोर्ट में जारी नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड के परीक्षण में मेडिकल जांच रिपोर्ट के लिए गठित छह डॉक्टरों के बोर्ड में से तीसरे डॉक्टर की गवाही एक दिन में ही पूरी हो गयी. आरोपित राजबल्लभ पक्ष से अधिवक्ता बीरेन कुमार व कमलेश कुमार ने अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार स्पेशल पीपी सोमेश्वर दयाल व कैसर इमाम के परीक्षण के बाद प्रति परीक्षण किया. जिसमें दंत चिकित्सक अखिलेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान गठित बोर्ड के सभी डॉक्टर उपस्थित थे. पीड़िता के जांच में जबड़े में कुल मिलाकर 28 दंत ऊपर नीचे समान थे. जबकि दो मोला दंत थे और तीसरा सोलर दंत उपस्थित नहीं था. जो कि उम्र मापन 16-17 वर्ष का आधार बना और
इसी के आधार पर उम्र सीमा रिपोर्ट तैयार की गयी. अधिवक्ता बीरेन कुमार व कमलेश कुमार ने प्रति परीक्षण के दौरान तकनीकी आधार अपनाते हुए सवाल किया कि यह दंत 28-29 साल के बादआता है या कुछ में जीवन पर्यंत भी नहीं आते हैं, तो क्या उसे नाबालिग करार किया जाये. क्या चिकित्सक ने पीडि़ता के मसूबों में तीसरे सोलर दंत का रिक्त स्थान पाया था. डॉक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं तथा रिक्त स्थान पर मैंने ध्यान नहीं दिया. अधिवक्ता वीरमणि कुमार ने प्रतिपरीक्षण में सहयोग किया. वहीं प्रतिपरीक्षण को पर्याप्त मानते हुए आरोपिता सुलेखा, तुसी, राधा, छोटी व पुष्पंजय पक्ष से अधिवक्ता संजय कुमार ने आगे कोई सवाल न करते हुए इसे बंद करने की अधिव्यक्ति दी. अगली कार्य तिथि को ग्यारह वें गवाह चौथे चिकित्सक का परीक्षण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें