हाजीपुर : स्थानीय सूरज देव स्कूल में वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने कई खेलों में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के लिए समूह का निर्माण विद्यालय की ओर से किया गया था. छात्रों ने ऊंची कूद और लंबी कूद में शामिल हुए. ऊंची कूद में आनंद रोशन, रौनक राज और सुमित सिंह विजेता बने.
Advertisement
वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने दिखाया दमखम
हाजीपुर : स्थानीय सूरज देव स्कूल में वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने कई खेलों में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के लिए समूह का निर्माण विद्यालय की ओर से किया गया था. छात्रों ने ऊंची कूद और लंबी कूद में शामिल हुए. ऊंची कूद में आनंद रोशन, रौनक राज और सुमित सिंह विजेता बने. ऊंची कूद में […]
ऊंची कूद में विनीत कुमार यादव, पिंटू कुमार, रौनक राज ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया. ग्रुप इ के बालकों में बृज भूषण प्रथम, रोशन द्वितीय और कमलेश रंजन तीसरे स्थान पर रहे.
इसी समूह के ऊंची कूद के वर्ग में बृज भूषण को पहला, लियाकत हुसैन को दूसरा और रेहान अहमद को तीसरा स्थान मिला. बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल फाइनल में सलोना विजेता जबकि शांतनु सौरभ उपविजेता रहे. बालिका वर्ग के एकल में कल्याणी विजेता बनी और कुमारी रिया उपविजेता रही. वहीं लड़कियों के क्रिकेट मैच में वर्ग आठ ए ने वर्ग सात एक को पराजित किया. समूह ए के इफिसिएंसी दौड़ में मनीष कुमार, आर्यन राज और आकाश क्रमश: पहले,
दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. टेबुल टेनिस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सफक परवीन विजेता और रोहिणी उपविजेता रहीं. कैरम प्रतियोगिता में नैनसी अमृत राज विजेता बनी, जबकि आयुषी सिंह उपविजेता घोषित की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement