आयोजन. शराबबंदी का समर्थन, पर तुगलकी कानून का विरोध
Advertisement
नीतीश जी ने बीजेपी को छोड़ा बीजेपी ने नहीं : गिरिराज सिंह
आयोजन. शराबबंदी का समर्थन, पर तुगलकी कानून का विरोध नोटबंदी की सराहना करते हुए मोदी सरकार की सराहना बरबीघा : नीतीश जी ने भाजपा से संबंध विच्छेद किया, बीजीपी ने उनसे अपना संबंध नहीं तोड़ा. पीएम की कुर्सी के लिए जंगलराज के लोगों की गोद में बैठना उनका अपना निर्णय है. उक्त बातें शनिवार को […]
नोटबंदी की सराहना करते हुए मोदी सरकार की सराहना
बरबीघा : नीतीश जी ने भाजपा से संबंध विच्छेद किया, बीजीपी ने उनसे अपना संबंध नहीं तोड़ा. पीएम की कुर्सी के लिए जंगलराज के लोगों की गोद में बैठना उनका अपना निर्णय है. उक्त बातें शनिवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय में केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद गिरिराज सिंह ने पत्रकारों के बीच कही. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश जी एकतरफा प्रकाश पर्व मना रहे थे. वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर में पत्रकार की हत्या के कारण शोर-शराबा मचा हुआ था. ऐसे शासन को सुशासन भला कैसे कहा जा सकता है. उन्होंने नीतीश सरकार पर जनता के मूलभूत समस्याओं, गरीबों, बेरोजगारी, पलायन, सड़क,
बिजली आदि से ध्यान भटकाने के लिए अपने सात निश्चयों का राग अलापने का आरोप भी लगाया. प्रकाश पर्व के मौके पर पटना में एक ही मंच पर नीतीश जी के साथ मोदी द्वारा एक दूसरे की प्रशंसा की राजनीतिक चर्चा के संदर्भ में पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने बताया कि विपक्ष की सकारात्मक पहल की सराहना कर सकारात्मक राजनीति करने वाले नरेंद्र मोदी देश की राजनीति की दशा-दिशा बदलने वाले एक महान राजनेता है. उन्होंने कहा कि गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री काल में की गयी शराबबंदी से प्रेरित होकर बिहार में की गयी शराबबंदी की प्रशंसा प्रकाश पर्व में नीतीश जी के द्वारा की गयी. उत्तम व्यवस्था की सराहना, उसी सकारात्मक दृष्टिकोण का उदाहरण है. इसके लिए विशेष चर्चा बेकार है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इसके लिए सचमुच सराहना के हकदार है.
नोटबंदी को बताया क्रांतिकारी निर्णय : केंद्रीय लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने नरेंद्र मोदी द्वारा काला धन के कुबेरों पर कड़ी कार्रवाई के लिए की गयी नोटबंदी की घोषणा करते हुए इसे इकोनॉमिकल सर्जिकल स्ट्राइक बताया.
उन्होंने कहा कि इससे न केवल धनकुबेरों एवं टैक्स चोरों भ्रष्टाचारियों को नुकसान मिला है, बल्कि आने वाले दिनों में पिछले पायदान पर बैठे लोगोंको भी काफी फायदा हो.
स्विस बैंक से वार्ता प्रगति पर : विदेश में भारतीय धनकुबेरों की राशि को देश में लाने की घोषणा को धरातल के लिए भी मोदी सरकार कृत संकल्पित और प्रयासरत है. उक्त बातें गिरिराज सिंह ने कहा कि स्विस बैंक में वार्ता प्रगति पर है एवं वैधानिक और तकनीकी अवरोध समाप्त होते ही लोगों के सामने इसका परिणाम आ जायेगा. उन्होंने कहा कि 2011 में ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसआइटी के गठन का निर्देश था पर मोदी सरकार ने जनहित के लिए इसे पदासीन होते ही इसका गठन किया.
शराबबंदी का समर्थन पर तुगलकी फरमान का विरोध : गिरिराज सिंह ने नीतीश जी के शराबबंदी के फैसले की सराहना पर इसको लागू करने के लिए पारित कानून को हिटलरी एवं तुगलकी बताते हुए इसकी निंदा की.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला प्रमुख एवं सुविख्यात समाजसेवी डॉ. पूनम शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, शेखोपुर पूर्व प्रखंड प्रमुख अभिमन्यु कुमार, अमरनाथ प्रसाद सिंह, अनील कुमार सिंह, चंदन कुमार, सुबोध सिंह, मिंटू कुमार आदि लोग इस मौके पर उपस्थित थे.
कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के बाद मंत्री गिरिराज सिंह व अन्य भाजपा नेता .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement