15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर की बेटी की नौ को होगी पहली कैशलेस शादी

शादी की तैयारी का जायजा लेने बदिया पहुंचे सीएम कैंप कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार. जमशेदपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार की पहल पर मुसाबनी के बदिया गांव के सुभाष नायक की कैशलेस शादी होगी. शनिवार को बदिया गांव पहुंचे संजय कुमार ने ग्रामीणों तथा सुभाष के परिजनों के साथ बैठक कर […]

शादी की तैयारी का जायजा लेने बदिया पहुंचे सीएम कैंप कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार.

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार की पहल पर मुसाबनी के बदिया गांव के सुभाष नायक की कैशलेस शादी होगी. शनिवार को बदिया गांव पहुंचे संजय कुमार ने ग्रामीणों तथा सुभाष के परिजनों के साथ बैठक कर शादी की तैयारियों का जायजा लिया.
कन्या पक्ष चक्रधरपुर निवासी : दूल्हा सुभाष के चाचा मदन नायक ने बताया कि कन्या पक्ष के लोग चक्रधरपुर के इटिहासा के रहने वाले हैं तथा वे लोग रविवार 8 जनवरी को मुसाबनी सपरिवार आ जायेंगे. शादी की रस्म सोमवार 9 जनवरी को वर पक्ष की व्यवस्था पर मुसाबनी से ही संपन्न होगी. दहेज़रहित इस शादी में टेंट हाउस, सब्जी, राशन, ज्वेलर्स, पंडित आदि सभी को कैशलेस भुगतान किया जायेगा. इसकी पुष्टि संजय कुमार ने मुसाबनी के किरण टेंट हॉउस के मालिक कैलाश पातर,
सब्जी विक्रेता गौरव चक्रवर्ती तथा पंडित विकास महापात्रो आदि से बात कर की. स्थानीय समाजसेवी गणेश नायर ने बताया कि ग्रामीण उपहार राशि भी चेक से देंगे. संजय कुमार ने दुल्हन सुनीता को फ़ोन कर उसकी उम्र, शिक्षा आदि की जानकारी ली. इस दौरान मुसाबनी के अंचल अधिकारी साधुचरण देवगम, यूनिसेफ के तरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत प्रसाद, श्याम सुन्दर, भोला राय, मोथो तयाल, मदन नायक समेत गांव के कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें