आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना के निकट स्थित डाकबंगला में कॉलेज चुनावों को लेकर बैठक की गयी. तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, टीएमसीपी के जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल, टीएमसीपी की राज्य सचिव अदिति चक्रवर्ती, टीएमसीपी गल्र्स कॉलेज की जिला सचिव श्रवणी अधिकारी, राहुल मुखर्जी, दानिश अजीज उपस्थित थे. बैठक में कॉलेज चुनावों में नामांकन और चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गडबडी न हो इस पर ध्यान देने पर चर्चा की गयी.
टीएमसीपी के श्री मंडल ने कहा आसनसोल दुर्गापुर मिलाकर 14 कॉलेज में 17 जनवरी को नामांकन होने हैं. तीन कॉलेज बीबी कॉलेज, बीसी कॉलेज एवं गल्र्स कॉलेज में विवाद की चर्चा की गयी जिसको लेकर बीएनपआर स्थित तृणमूल भवन में रविवार को बैठक की जायेगी. बैठक में राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक, मेयर जितेंद्र तिवारी, आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी, बर्दवान जिलाध्यक्ष वी शिवदासन दासू, टीएमसीपी के बर्दवान जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल उपस्थित रहेंगे. जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा एक बार जो जीएस बन चूके हैं, उन्हें दोबारा जीएस बनने से रोका जायेगा. इस के लिए दल स्तर से अनुमति नहीं दी जायेगी. कुछ लोग सिर्फ नेता बनने के लिए हर बार नये सिरे से नामांकन करा लेते हैं.