9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारों को मिलेगी कड़ी सजा : एसपी

डबल मर्डर . आरोपितों को पुलिस ने दबोचा बीते वर्ष चार दिसंबर की रात घर में घुस कर योगी ठाकुर की पत्नी व छह वर्षीय पुत्र की हत्या करनेवाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वैज्ञानिक तरीके से इस कांड की जांच की गयी. बांका : कटोरिया थाना क्षेत्र के सिमरखुट गांव के […]

डबल मर्डर . आरोपितों को पुलिस ने दबोचा
बीते वर्ष चार दिसंबर की रात घर में घुस कर योगी ठाकुर की पत्नी व छह वर्षीय पुत्र की हत्या करनेवाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वैज्ञानिक तरीके से इस कांड की जांच की गयी.
बांका : कटोरिया थाना क्षेत्र के सिमरखुट गांव के मां एवं पुत्र के चर्चित हत्याकांड का पटाक्षेप पुलिस ने शुक्रवार को कर लिया. पटाक्षेप का खुलासा एसपी राजीव रंजन ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रेसवार्ता आयोजित कर किया. उन्होंने बताया कि विगत 14 दिसंबर 2016 की रात्रि को कटोरिया के सिमरखुट गांव में फुलन देवी व उसकी सात वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की निर्मम हत्या धारधार हत्या से की गयी थी. इसकी जांच वैज्ञानिक तरीके से पटना से आयी एफएसएल की टीम के द्वारा करवायी गयी थी. एसपी ने कि मृत महिला का पति योगी ठाकुर का झगड़ा विगत पंचायत चुनाव के दौरान गांव के ही कुंदन झा से हुआ था.
इसका बदला लेने के लिए कुंदन झा करूआ पाथर कटोरिया के अपने दोस्त संजय यादव को साथ लेकर देर रात मृतका के घर में दीवार को फांद कर घुसा. घर में घुसने पर पता चला कि योगी ठाकुर घर में नहीं है. लेकिन उसकी पत्नी ने उसे देख लिया. पहचाने जाने के डर से कुंदन झा एवं उसके साथी ने महिला की हत्या धारदार हथियार से कर दिया. हत्या के क्रम में महिला अपने आप को बचाने का पुरा प्रयास की इस दौरान उसका सात वर्षीय पुत्र भी चपेट में आ जाने से उसकी भी हत्या इन दोनों के द्वारा कर दी गयी. हत्या के बाद दोनों शव को पास के कुंए में डाल दिया गया था. हत्या में शामिल दोनों अभियुक्त को गिरफ‍्तार कर लिया गया है. जिसे न्यायालय में भेजा जा रहा है एवं कांड का स्पीडी ट्रायल कराकर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी. कांड के अनुसंधान में बेलहर डीएसपी पीयूषकांत, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, सूइया थानाप्रभारी राजकपूर कुशवाहा व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें