सुपौल. किसनपुर थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी मो कलीमउद्दीन की पत्नी बीबी जमजम खातून ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का अारोप लगाते हुए महिला थाना में शिकायत की है. कहा है कि 12 वर्ष पूर्व कलीमउद्दीन से उसका निकाह हुआ था. जिससे एक 10 वर्ष की पुत्री है. लेकिन विगत दो वर्ष से पति व देवर सहित ससुराल वाले दहेज के 50 हजार रुपये व बाइक को लेकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और डेढ़ वर्ष पूर्व पति ने दूसरी शादी भी रचा ली है.
बताया कि गत वर्ष सितंबर माह में भी उसने शिकायत की थी, जिसके बाद पति ने एकरारनामा तैयार कर उसे जमीन उपलब्ध कराने का वादा किया था. उसने पति सहित देवर मिन्नतुल्लाह, ससुर बुच्ची, समसा व मोमीना पर मारपीट करने का आरोप लगाया. महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.