17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने महादलितों के 150 घर फूंके

दबंगई. हथियार का भय िदखा घर से निकाला, सामान को भी ट्रैक्टर पर लाद कर ले गये सिमरी बख्तियारपुर : सलखुआ थाना अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया ओपी के पास गुरुवार रात्रि दबंगों ने बिहार सरकार की जमीन पर बसे सैकड़ों महादलित परिवारों के घर को उजाड़ कर आग के हवाले कर दिया. […]

दबंगई. हथियार का भय िदखा घर से निकाला, सामान को भी ट्रैक्टर पर लाद कर ले गये
सिमरी बख्तियारपुर : सलखुआ थाना अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया ओपी के पास गुरुवार रात्रि दबंगों ने बिहार सरकार की जमीन पर बसे सैकड़ों महादलित परिवारों के घर को उजाड़ कर आग के हवाले कर दिया. गुरुवार देर रात चिड़ैया ओपी से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित मूरतिया बहियार में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे दबंगों ने बंदूक की नोंक पर महादलितों को घर से बाहर कर दिया और उसके बाद घरों में आग लगा दी. वहीं महादलितों द्वारा विरोध करने पर हथियारों के कुंदे से जम कर पिटाई भी की. इस दौरान दबंगों ने घर में रखे सभी सामान को भी ट्रैक्टर पर लाद लिया और ले गये.
पीड़ित बिंदो देवी, गीता देवी, हीरा देवी, मीरा देवी आदि ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में हथियार लहराते हुए अपराधी गुरुवार रात आये. उस वक्त हम सभी सो रहे थे. अचानक आकर घर उजाड़ने लगे. जब तक हम कुछ समझ पाते लगभग डेढ़ सौ घरों को उजाड़ दिया और दर्जनों घरों में आग लगा दी. वहीं घटना की सूचना पर चिड़ैया ओपी के अवर निरीक्षक सुनील यादव दलबल के साथ पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना किया. इधर घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त है.
टोले के सभी पुरुष टोला छोड़ सलखुआ चले गये हैं. वहीं शुक्रवार दोपहर बख्तियारपुर थाना के इंस्पेक्टर आरके शरण, चिड़ैया ओपी प्रभारी राजीव लाल पंडित आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे सलखुआ अंचलाधिकारी संजय कुमार महतो ने बताया कि जमीन बिहार सरकार की है. दबंगों द्वारा जमीन हथियाने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें