19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच दो किया जाम, जोरदार प्रदर्शन

रोजवैली चिटफंड घपला में सांसदों की गिरफ्तारी को बताया राजनीतिक मुद्दा नोटबंदी के निर्णय से अर्थव्यवस्था चरमरायी, आम आदमी हो रहा है परेशान रानीगंज. नोटबंदी तथा रोजवैली चिटफंड कंपनी घोटाले में तृणमूल के दो सांसदों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को टीएमसी कर्मियों ने राज्यव्यापीआंदोलन के तहत पंजाबी मोड़ के पास नेशनल हाईवे दो […]

रोजवैली चिटफंड घपला में सांसदों की गिरफ्तारी को बताया राजनीतिक मुद्दा
नोटबंदी के निर्णय से अर्थव्यवस्था चरमरायी, आम आदमी हो रहा है परेशान
रानीगंज. नोटबंदी तथा रोजवैली चिटफंड कंपनी घोटाले में तृणमूल के दो सांसदों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को टीएमसी कर्मियों ने राज्यव्यापीआंदोलन के तहत पंजाबी मोड़ के पास नेशनल हाईवे दो को आधा घंटा तक अवरोध किया तथा प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.
इसका नेतृत्व रानीगंज ब्लॉक टाउन तृणमूल अध्यक्ष आलोक बोस ने किया. मौके पर वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद इंतखाब खान, खुर्शीद आलम, प्रकाश महतो, अयन कुंडू, बैद्यनाथ मल्लिक, कैशर हयात आदि उपस्थित थे.
ब्लॉक अध्यक्ष श्री बोस ने कहा कि प्रधानमंत्नी श्री मोदी के नोटबंदी के निर्णय ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बिना किसी होमवर्क के इतने बड़े आर्थिक फैसले से अर्थ व्यवस्था बीमार हो गयी है., जनता पर इसके थोपे जाने से जनता परेशान है. इसका विरोध करने पर टीएमसी सांसद तापस पाल एवं सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इसका विरोध करने पर दिल्ली में पार्टी सांसदों को गिरफ्तार किया गया.
तृणमूल प्रदेश कमेटी सदस्य सह वार्ड नंबर 36 के पार्षद कंचन तिवारी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 91 अंतर्गत गिरजापाड़ा में विरोध जुलूस निकाला गया. जुलूस रानीगंज बोरो कार्यालय के पास पहुंचकर सभा में बदल गया. वहां कर्मियों ने प्रधानमंत्नी श्री मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिमा मुखी, भानु बनर्जी, सदन सिंह, सागर मुखर्जी, अशरफ खान, लालू खान आदि उपस्थित थे.श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्नी श्री मोदी ने गद्दी संभालते हुए कहा कि भारतवासियों को अच्छे दिन आयेंगे.
अच्छे दिन आना तो दूर नोटबंदी के निर्णय से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुयी है. आधिकारिक रु प से 100 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. इसका विरोध टीएमसी सांसद तापस पाल तथा सुदीप बंदोपाध्याय ने किया तो उन्हें रोजवैली चिटफंड कंपनी के लेन-देन का आरोप लगा कर गिरफ्तार कर लिया गया. इतने दिनों तक रोज वैली को लेकर कार्यवाही की जा रही थी, उस वक्त तक केंद्र सरकार कहां थी? बदले की भावना से यह कार्रवाई की गई है. ऐसी स्थिति में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ से ही राष्ट्र का विकास संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें