Advertisement
इलाज के अभाव में नवजात की मौत
लापरवाही. ड्यूटी से गायब रहे डाॅक्टर, इलाज के लिए दौड़ता रहा पिता डॉक्टर के गायब रहने की सूचना नहीं थी डीएस को बक्सर : सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक बार फिर इलाज के अभाव में नवजात की मौत हो गयी. इटाढ़ी से परिजन जब नवजात को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, तो ड्यूटी में तैनात […]
लापरवाही. ड्यूटी से गायब रहे डाॅक्टर, इलाज के लिए दौड़ता रहा पिता
डॉक्टर के गायब रहने की सूचना नहीं थी डीएस को
बक्सर : सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक बार फिर इलाज के अभाव में नवजात की मौत हो गयी. इटाढ़ी से परिजन जब नवजात को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, तो ड्यूटी में तैनात डॉक्टर गायब मिले. बिना इलाज के ही एक घंटे तक नवजात परिजनों की गोद में तड़पता रहा और अंत में दम तोड़ दिया. परिजन एक घंटे तक चिकित्सक के आने का इंतजार करते रहे.
इसी बीच नवजात की मौत हो गयी. एक घंटे बाद परिजनों का सब्र का बांध टूट गया और वे अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिये. आनन-फानन में नवजात को अस्पताल कर्मियों के सहयोग से एसएनसीयू में ले जाया गया, जहां नर्सों ने उसे ऑक्सीजन लगाया, तब तक नवजात की मृत्यु हो चुकी थी. ग्यारह बजे दिन तक एक चिकित्सक के सिवाय कोई भी चिकित्सक सदर अस्पताल में नहीं पहुंचा था. जबकि अस्पताल प्रबंधन प्रतिदिन तीन शिफ्ट में चाइल्ड चिकित्सक की ड्यूटी लगाता है. सबसे ताज्जुब की बात है कि ओपीडी में रोस्टर के मुताबिक तैनात चिकित्सक कभी भी समय पर नहीं आते हैं. यदि चाइल्ड व ओपीडी में चिकित्सक मौजूद होते, तो बच्चे की जान बच सकती थी.
दौड़ता रहा पिता : सुबह नौ बज कर 59 मिनट का समय था, जब एक गरीब पिता अपने नवजात को लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचा. पीड़ित छोटू यादव इटाढ़ी प्रखंड के बसुधर गांव निवासी हैं. काउंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद इलाज के लिए चिकित्सक कक्ष की ओर दौड़े, जहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. चिकित्सक के लिए एक घंटे तक पिता अस्पताल में परेशान रहे. कुछ समय बाद बच्चे की हालत बिगड़ गयी, तो दूसरे विभाग के एक चिकित्सक को इसकी भनक लगी, उसने बच्चे को एसएनसीयू में पहुंचाया, जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया.
चिकित्सक की ड्यूटी थी : सदर अस्पताल से प्राप्त रोस्टर के मुताबिक सदर अस्पताल के ओपीडी के सामान्य विभाग में शुक्रवार को डॉ बीएन चौबे की ड्यूटी थी, किंतु वे शुक्रवार को अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे. जबकि रोस्टर के मुताबिक एसएनसीयू में आरबी श्रीवास्तव की ड्यूटी थी, जो अपने ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे.
आने में देर हुई होगी
मैंने स्वयं व डॉ बी नाथ ड्यूटी पर थे. ओपीडी के सामान्य विभाग में ड्यूटी डॉ बीएन चौबे की थी, जो नहीं आये थे़ इस दौरान अन्य चिकित्सक की ड्यूटी लगायी गयी, जिसमें कुछ समय लग गया होगा.
केएन गुप्ता, सदर अस्पताल उपाधीक्षक
होगी कार्रवाई
इस मामले की जांच करायी जायेगी, अगर इसमें लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई की जायेगी.
रमण कुमार, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement