भाग लेने वाले सभी उद्यमी को पार्टिशिपेंट सर्टिफिकेट दिया गया. पीएनबी, एसबीआइ, ओएनजीसी, सीटीपीएस समेत अन्य पीएसयू सेक्टर ने उद्यमी को जानकारी दी. एमएसएमइ स्थापित करने के बाद बाजार की समस्या, विदेशी सामान का अतिक्रमण, नये प्रोडक्ट के लिए असुविधा, आपसी खींचतान से कमजोर होता व्यवसाय… ऐसे ही सवाल से उद्यमी ने मुश्किलों को सामने रखा. समापन के दिन उद्यमी की समस्या को लेकर ओपेन डिस्कशन सेमिनार हुआ. एमएसएमइ धनबाद के इंवेस्टिगेटर सुजीत कुमार व रांची के सुभाष सिंह देवार ने उद्यमी के सवालों का जवाब दिया.
एमएसएमइ देश को कर रहा मजबूत : सुभाष
बोकारो: एमएसएमइ देश को आर्थिक मजबूती देता है. यह न सिर्फ स्वरोजगार का अवसर प्रदान करता है, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया कराता है. यह बातें एमएसएमइ रांची के असिस्टेंट निदेशक सुभाष सिंह देवार ने कही. शुक्रवार को सेक्टर 05 स्थित आशालता विकलांग केंद्र में आयोजित दो दिवसीय एमएसएमइ नेशनल वेंडर प्रोग्राम संपन्न […]
बोकारो: एमएसएमइ देश को आर्थिक मजबूती देता है. यह न सिर्फ स्वरोजगार का अवसर प्रदान करता है, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया कराता है. यह बातें एमएसएमइ रांची के असिस्टेंट निदेशक सुभाष सिंह देवार ने कही. शुक्रवार को सेक्टर 05 स्थित आशालता विकलांग केंद्र में आयोजित दो दिवसीय एमएसएमइ नेशनल वेंडर प्रोग्राम संपन्न हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement