बिदुपुर : 2015 के अगस्त से बिदुपुर पावर ग्रिड की बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से तंग बिजली उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को ग्रिड पर जम कर हंगामा किया. ग्रिड के सभी कार्यालय में कर्मियों को बंद कर प्रदर्शन किया और ग्रिड के गेट पर कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को नजरबंद कर बैठाये रखा. इतना ही नहीं उपभोक्ताओं ने क्षेत्र के विधायक सह सूबे के डिप्टी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ऊर्जा मंत्री के पुतलाें दहन भी किया.
उपभोक्ताओं का आरोप : 33 केवीए तार की जर्जर स्थिति के लिए जिम्मेवार कौन है, जबकि गोदरेज को टेंडर मिले एक साल से अधिक हुआ. तार बदला क्यों नहीं गया. उपभोक्ता एवं खाद मंत्री रामविलास पासवान के द्वारा प्रदर्शन के क्रम में आश्वासन के कई महीनों बाद भी स्थिति जस-की-तस बनी हुई है, जब बिजली नहीं दी जाती, तो मनमाना बिल किस लिए और बिल भी समय से नहीं मिलता है.
राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर सिंह,शत्रुघ्न राय, अजय यादव,संजीव कुमार,राजकुमाघ्समेत अन्य ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुनियोजित ढंग से उप मुख्यमंत्री की बदनामी करायी जा रही है.
दिया गया अल्टीमेटम : भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकज कुमार,रोशन झा, नीतीश कुमार, मनोज कुमार, रमन सिंह, राधेश्याम तिवारी, नेमी सिंह, सरोज कुमार आदि ने कनीय अभियंता संतोष कुमार व सहायक अभियंता को अल्टीमेटम दिया कि अगर विद्युत आपूर्ति नियमित और ठीक तरीके से नहीं चली, तो बाध्य होकर सभी विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.