21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डहुआ जंगल से दबोचा गया नक्सली प्रह्लाद

जमुई/देवघर: पुलिस ने सिमुलतला थानान्तर्गत नरगंजो के समीप डहुआ जंगल से चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बहेरवानी तरी निवासी भागलपुर जोन के जोनल सचिव नक्सली प्रमोद वर्णवाल उर्फ प्रदीप वर्णवाल उर्फ प्रह्लाद वर्णवाल उर्फ लंबा को छापामारी करके सर्च अभियान के दौरान हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने दी. उन्होंने […]

जमुई/देवघर: पुलिस ने सिमुलतला थानान्तर्गत नरगंजो के समीप डहुआ जंगल से चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बहेरवानी तरी निवासी भागलपुर जोन के जोनल सचिव नक्सली प्रमोद वर्णवाल उर्फ प्रदीप वर्णवाल उर्फ प्रह्लाद वर्णवाल उर्फ लंबा को छापामारी करके सर्च अभियान के दौरान हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि डहुआ जंगल में नक्सली एकत्रित हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके पश्चात एएसपी अभियान दिवाकर नारायण पांडेय के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. इसमें एसएसबी के गिरधारी लाल डांगर, उप कमांडेंट सीआपीएफ 215 बटालियन सुरेश कुमार, सहायक कमांडेंट कोबरा बटालियन 207 सीपी तिवारी, उप कमांडेंट मुकेश तिवारी, थानाध्यक्ष सोनो अजीत कुमार, थानाध्यक्ष सिमुलतला नवनीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार, एसटीएफ झाझा चीता प्रभारी आदित्य प्रीतम को रखा गया था. पुलिस ने प्रह्रलाद वर्णवाल के पास से एक देशी रायफल, आठ राउंड जिंदा कारतूस, न्यूजेल पांच पीस, डेटोनेटर दो पीस, बिजली तार दो मीटर, काला रंग का बैग एक पीस और पीठू बैग एक पीस बरामद किया है.

प्रह्लाद वर्णवाल के खिलाफ सिमुलतला, झाझा और चरकापत्थर थाना में कई मामले दर्ज है. पुलिस प्रह्रलाद से पूछताछ कर रही है और पूछताछ के पश्चात कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है. इस दौरान पत्रकारों को जानकारी दी गयी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली जंगल में जुटे हैं, जो आपस में रेल ट्रैक को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं.

प्रह्लाद पर दर्ज हैं कई मामले
प्रहलाद पर दर्ज आपराधिक इतिहास की जानकारी देते हुए जमुई एसपी जयंतकांत ने कहा कि उसके खिलाफ सिमुलतल्ला थाना कांड संख्या 01/17, झाझा थाना कांड संख्या 165/16, 206/16, 228/16, 234/16, 250/16, 292/16 और चरकापाथर (सोनो) थाना कांड संख्या 20/10, 168/13, 40/15 दर्ज है. अन्य सीमावर्ती जिलों के थानों में भी अगर उसके खिलाफ कोई मामले दर्ज हैं तो पता लगाया जा रहा है.
पूछताछ करने जा सकती है देवघर पुलिस
बिहार पुलिस द्वारा प्रहलाद की गिरफ्तारी की सूचना देवघर पुलिस को मिल गयी है. सूत्रों की मानें तो सीमावर्ती जिला होने के कारण कभी-कभी उसके देवघर में सेल्टर लेने संबंधी मामला सामने आ रहा है. हालांकि स्थानीय पुलिस इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है. देवघर पुलिस उससे जल्द पूछताछ करने जमुई जा सकती है. सूत्रों पर भरोसा करें तो उसके देवघर लिंक के बारे में पुलिस जल्द ही जांच-पड़ताल करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें