22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशीन इंस्टॉल नहीं की, तो कर दें कंपनी को ब्लैक लिस्ट

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शुक्रवार दिन के 11 बजे रिम्स की व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे थे. उन्होंने प्रबंधन से अस्पताल में रखी गयी अत्याधुनिक मशीनों को ब्योरा मांगा. इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि समय पर मशीन इंस्टॉल नहीं करने के एवज में मशीन सप्लाई करानेवाली कंपनी सिमेंस पर सख्त कार्रवाई की […]

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शुक्रवार दिन के 11 बजे रिम्स की व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे थे. उन्होंने प्रबंधन से अस्पताल में रखी गयी अत्याधुनिक मशीनों को ब्योरा मांगा. इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि समय पर मशीन इंस्टॉल नहीं करने के एवज में मशीन सप्लाई करानेवाली कंपनी सिमेंस पर सख्त कार्रवाई की जाये. साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाये.

अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि मशीन केंद्र सरकार से मिली है, जिसे कंपनी ने ला कर रख दिया है. अगर मशीन का उपयोग होने लगे, तो इसका लाभ लोगों को मिलने लगेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने करीब डेढ़ घंटे तक निदेशक व अधीक्षक के साथ रिम्स स्थित अपने कक्ष में बैठक की. गौरतलब है कि रिम्स में मशीन के रखे पड़े होने से संबंधित खबर ‘प्रभात खबर’ ने शुक्रवार के अंक में प्रकाशित की थी.
उदघाटन के लिए सीएम से मांगा है समय : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेकेनाइज्ड लाउंड्री व सौर ऊर्जा के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है. उम्मीद है कि 26 जनवरी के बाद समय मिल जाये. उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज की मान्यता को बरकरार रखने के लिए केंद्रीय सचिव से बातचीत की गयी है. उन्हें अाश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही नर्सिंग कॉलेज की फैकल्टी की कमी को दूर कर लिया जायेगा.
सस्ती जांच सभी के लिए होगी मुफ्त : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी मरीजों (एपीएल भी) के लिए रिम्स में सस्ती जांच को मुफ्त करने पर विचार चल रहा है. रिम्स निदेशन ने जानकारी दी है कि सस्ती जांच से अनावश्यक मरीजाें को तकलीफ होती है. इसके अलावा रिम्स को मैन पावर के रूप में जो पैसा खर्च करना पड़ता है, उतना जांच से पैसा नहीं मिलता है, इसलिए जांच को मुफ्त करने पर विचार किया जा रहा है. शासी परिषद की बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा. चिकित्सकों की पदोन्नति पर निदेशक ने कहा कि इसके लिए डॉ मंजू गाड़ी के निर्देशन में एक कमेटी बनायी गयी है.
‘प्रभात खबर’ ने प्रकाशित की थी खबर
स्वास्थ्य मंत्री ने करीब डेढ़ घंटे तक निदेशक व अधीक्षक के साथ रिम्स स्थित अपने कक्ष में की बैठक
मंत्री ने कहा : करोड़ों की मशीन बेकार पड़ी है, इनका उपायोग हो तो गरीबों को होगा फायदा
आठ फरवरी को शासी परिषद की बैठक
रांची. रिम्स शासी परिषद की बैठक आठ फरवरी को होगी. रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जी ने कहा कि जनवरी में विधानसभा सत्र है, इसलिए फरवरी के शुरू में शासी परिषद की बैठक करने की तैयारी कर ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें