Advertisement
राजधानी एक्सप्रेस रोकने के आरोप में 10 कोच अटेंडेंट गिरफ्तार
कोलकाता. बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट के प्रदर्शन और चैन पुलिंग के कारण सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस देर से रवाना हुई. प्रदर्शन कर रहे 10 कोच अटेंडेंट को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम संतोष सिंह, मानिक दास शी, अशोक नष्कर, हरि चक्रवर्ती, कामेश्वर सिंह, बाबू शाहा, बबलू कुमार, प्रसंजीत मंडल, नगेंद्र […]
कोलकाता. बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट के प्रदर्शन और चैन पुलिंग के कारण सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस देर से रवाना हुई. प्रदर्शन कर रहे 10 कोच अटेंडेंट को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम संतोष सिंह, मानिक दास शी, अशोक नष्कर, हरि चक्रवर्ती, कामेश्वर सिंह, बाबू शाहा, बबलू कुमार, प्रसंजीत मंडल, नगेंद्र नाथ और मनीरूल इसलाम है.
पहले कोच अटेंडेंट ने काम करने से मना कर दिया. इस बीच बी1 और बी2 कोच में ड्यूटी पर तैनात अटेंडेंट ने चैन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी. नौ नंबर प्लेटफॉर्म से 5.50 बजे ट्रेन के रवाना होते ही रुक जाने के कारण आरपीएफ जवान सतर्क हो गये. उन्होंने दस कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी के खिलाफ अन्य कोट अटेंडेंट राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के सामने पटरी पर प्रदर्शन करने लगे. आरपीएफ ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया. इस कारण राजधानी एक्सप्रेस 10 मिनट देरी से रवाना हुई.
स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में काम करने वाले कोच अटेंडेंट ज्यादातर ठेका श्रमिक हैं. बुधवार को वे कंपनी द्वारा मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन करने लगे. सियालदह मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक चितरंजन झा ने बताया कि कुछ कोच अटेंडेंट जरूर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन ज्यादातर ने काम किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement