Advertisement
सीएम ने की गंगासागर मेले की तैयारी की समीक्षा
कोलकाता. गंगासागर मेला शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं. तैयारियां अंतिम चरण में हैं. तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को नवान्न में एक बैठक की. बैठक में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी, परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के मंत्रियों के […]
कोलकाता. गंगासागर मेला शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं. तैयारियां अंतिम चरण में हैं. तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को नवान्न में एक बैठक की. बैठक में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी, परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के मंत्रियों के अलावा दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेले की सुरक्षा की तैयारियों पर संतोष तो प्रकट किया, पर इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को आैर चाक चौबंद बनाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि इस बार देश में कुंभ मेला नहीं हो रहा है. इसलिए इस बार गंगासागर में पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की संभावना है. प्रशासन 15 लाख से अधिक श्रद्धालुआें के जुटने का अनुमान लगा रहा है. उन्होंने अपने मंत्रियों शोभन चटर्जी, फिरहाद हकीम, मंटूराम पाखिरा व गयासउद्दीन मोल्ला को मेले के दौरान नामखाना समेत गंगासागर के विभिन्न प्रवेश स्थलों पर मौजूद रहने और तीर्थ यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखने का निर्देश दिया. वहीं सुब्रत मुखर्जी, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, अरूप विश्वास इत्यादि को गंगासागर में बने रहने की हिदायत दी गयी है.
वोटर तालिका की समीक्षा बैठक आयोजित : गुरुवार को नवान्न में वोटर तालिका की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक तैयार वोटर तालिका के अनुसार राज्य में कुल वोटरों की संख्या 67037261 है. इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 34592448 और महिला वोटरों की संख्या 32443796 है, जबकि तीसरे लिंग की संख्या 753 से बढ़ कर 1017 हो गयी है.
बैठक में वार्षिक राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2017 के आयोजन की तैयारी पर भी चर्चा हुई. राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है. इस बार मुख्य कार्यक्रम का आयोजन महानगर के मोहर कुंज पार्क में होगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ कई प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी. अपने काम में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले विभिन्न जिला चुनाव अधिकारियों, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों और बूथ स्तरीय अधिकारियों को सम्मानित भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement